जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ करने के बाद इस युवा भारतीय टीम ने जमकर जश्न मनाया और ड्रेसिंग रूम में बॉलीवुड गाने पर डांस करते नज़र आए। इस मस्ती का वीडियो उप-कप्तान शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है। इसमें भारतीय खिलाड़ी बॉलीवुड फिल्म ‘बार-बार देखो’ के गाने ‘काला चश्मा’ में डांस कर रहे हैं।
तीसरे मुक़ाबले में शुभमन गिल (130) और आवेश खान (3/66) के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रनों से मात दी। भारत के 289 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे 49.3 ओवर में 276 रनों पर सिमट गया। शिकंदर रजा (115) और सीन विलियम्स (45) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से आवेश खान ने तीन विकेट झटके। वहीं, अक्षर पटेल, दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया।
भारत के लिए गिल ने 97 गेंद में 15 चौकों और एक सिक्स की मदद से 130 रन की पारी खेलने के अलावा इशान किशन ने 61 गेंद में 50 रन की पारी खेली थी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने आठ विकेट पर 289 रन का स्कोर खड़ा किया। गिल ने तीन मैचों में 122.50 की औसत से 245 रन बनाए और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।