यह भी पढ़ें—Ben Stokes ने किया साफ मना, राजस्थान रॉयल्स के लिए नहीं खेलेंगे IPL 2021 के बचे हुए मैच
इरफान और यूसुफ 90000 हजार परिवारों की कर चुके हैं मदद
इरफान ने घोषणा की है कि वह सोशल मीडिया कैंपेन से कमाए हुए सारे पैसे चैरिटी में दान करेंगे। वैसे इससे पहले भी इरफान पठान और यूसुफ पठान ने भोजन और कच्चा माल दान किया था। अब तक यह दोनों भाई 90000 हजार परिवारों की मदद कर चुके हैं। इतना ही नहीं पठान क्रिकेट अकादमी ने दक्षिण दिल्ली में भी कोविड प्रभावित लोगों को मुफ्त भोजन भी उपलब्ध कराया था। उनके पिता भी चैरिटेबल ट्रस्ट से कोरोना मरीजों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं।
पिछले साल भी पठान ब्रदर्स ने की थी लोगों की मदद
पिछले साल महामारी की पहली लहर में भी पठान बंधुओं ने जरूरतमंद लोगों की मदद की थी। उन्होंने वडोदरा ने 4000 मास्क बांटे थे। इसके अलावा वडोदरा पुलिस को इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए विटामिन सी टेबलेट्स भी बांटी थी। ऐसा नहीं है कि पठान ब्रदर्स ने पहली बार किसी की मदद की है बल्कि वे केरल बाढ़ के दौरान राज्य में प्रभावित लोगों के लिए दवाओं, भोजन, इनरवियर, चप्पल, लुंगी, कंबल आद जैसे बुनियादी जरूरतों सहित बाढ़ राहत सामग्री की व्यवस्था कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें— 24 साल के बल्लेबाज की नेट सेशन के दौरान अचानक हुई मौत से सदमे में क्रिकेट जगत
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में क्रिकेट जगत से काफी लोग आगे आए हैं। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली से लेकर कई विदेशी खिलाड़ी भी डोनेशन दे चुके हैं।