क्रिकेट

IPL 2024 के फाइनल के अगले दिन इरफान पठान इस टीम के बन जाएंगे कप्तान, खुद फ्रेंचाइजी ने किया ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के संस्करण में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान कमेंट्री कर रहे हैं लेकिन फाइनल मुकाबले के अगले दिन ही उन्हें कप्तान बना दिया जाएगा।

नई दिल्लीMay 12, 2024 / 09:15 pm

Vivek Kumar Singh

Asian Legends League 2024: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान कमेंट्री के बाद फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं और अपनी गेंदबाजी की धार के साथ बल्ले का दम दिखाने के लिए बेकरार हैं। अभी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग चल रहा है और इसके खत्म होने के अगले दिन ही एक और लीग शुरू होने जा रहा है। इस नई लीग को पहले मार्च में शुरू किया जाना था लेकिन तब स्थगित कर दिया गया था। इस लीग का नाम एशियन लीजेड्स लीग है, जो 25 मई से 4 जून तक खेला जाएगा।
इस लीग में 5 टीमें भाग ले रही हैं, जहां इरफान पठान इंडियन रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे तो पाकिस्तान स्टार्स का प्रतिनिधित्व मोहम्मद इरफान करेंगे। इसमें तीन और टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें श्रीलंकन लॉयंस, बांग्लादेश टाइगर्स और अफगानी पठान शामिल हैं। एशियाई देशों के पूर्व क्रिकेट दिग्गज इस लीग को रोमांचक बनाने के लिए तैयार हैं। वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा आयोजित लीग में प्रसिद्ध क्रिकेट देशों के कई और बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

4 जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

इस लीग के सभी मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली आचार संहिता और आचार समिति में चेतन शर्मा, विजय दहिया, हरविंदर सिंह और परविंदर सिंह जैसे सदस्य शामिल हैं। इस लीग के कार्यक्रम का ऐलान भी हो गया है। लीग स्टेज मैच 27 मई से 31 मई तक खेले जाएंगे तो 1 जून से नॉकआउट मैच शुरू होंगे। एशियन लीजेंड्स लीग के चैंपियन का फैसला 4 जून, 2024 को होगा।
ये भी पढ़ें: सैमसन के थ्रो के बीच में आए जडे़जा तो अंपायर ने दे दिया आउट, आसान भाषा में जानें क्या है पूरा नियम

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024 के फाइनल के अगले दिन इरफान पठान इस टीम के बन जाएंगे कप्तान, खुद फ्रेंचाइजी ने किया ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.