इस लीग में 5 टीमें भाग ले रही हैं, जहां इरफान पठान इंडियन रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे तो पाकिस्तान स्टार्स का प्रतिनिधित्व मोहम्मद इरफान करेंगे। इसमें तीन और टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें श्रीलंकन लॉयंस, बांग्लादेश टाइगर्स और अफगानी पठान शामिल हैं। एशियाई देशों के पूर्व क्रिकेट दिग्गज इस लीग को रोमांचक बनाने के लिए तैयार हैं। वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा आयोजित लीग में प्रसिद्ध क्रिकेट देशों के कई और बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।
4 जून को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
इस लीग के सभी मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली आचार संहिता और आचार समिति में चेतन शर्मा, विजय दहिया, हरविंदर सिंह और परविंदर सिंह जैसे सदस्य शामिल हैं। इस लीग के कार्यक्रम का ऐलान भी हो गया है। लीग स्टेज मैच 27 मई से 31 मई तक खेले जाएंगे तो 1 जून से नॉकआउट मैच शुरू होंगे। एशियन लीजेंड्स लीग के चैंपियन का फैसला 4 जून, 2024 को होगा।