इरफान पठान रनआउट होकर लौटे पवेलियन
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के 15वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 210 रन बनाए। 211 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की शुरुआत खराब रही और 77 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व दो स्टार ऑलराउंडर्स इरफान पठान और यूसुफ पठान ने मोर्चा संभाला। इरफान तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन यूसुफ पठान की गलती की वजह से वह रन आउट हो गए। इसके बाद इरफान का गुस्सा फूट पड़ा और वह बीच मैदान पर ही बड़े भाई पर बरस पड़े। हालांकि मैच के बाद का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें अब बड़े भाई का माथा चूमते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में इरफान ने लिखा कि जब माता पिता घर पर नहीं होते तब भाई कैसे रहते हैं और जब माता पिता घर पर होते हैं तब भाई कैसे रहते हैं।