क्रिकेट

Irfan Pathan बोले, Team India के पास चैम्पियन बनने के लिए सबकुछ, सिर्फ योजना नहीं

Irfan Pathan ने World Cup 2019 का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे पास World Champion बनने के लिए सबकुछ था, पर बेहतर योजना नहीं थी।

Jun 14, 2020 / 08:24 pm

Mazkoor

Irfan Pathan said that Team India lacks planning

नई दिल्ली : आईसीसी टूर्नामेंट्स (ICC Tournaments) में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से काफी अच्छा रहा है। इसके बावजूद 2013 के बाद से वह कोई टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि टीम इंडिया में आत्मविश्वास की कमी है और वह बड़े मैचों का दबाव नहीं झेल पाती। इस कारण लीग चरण में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद नॉकआउट में जाकर हार जाती है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला इरफान पठान (Irfan Pathan) का मानना थोड़ा अलग है। उनका मानना है कि टीम इंडिया की योजना में कमी है। इस कारण वह खिताब नहीं जीत पाती है। इरफान ने 2019 एकदिवसीय विश्व कप का उदाहरण दिया।

Dwayne Bravo बोले, MS Dhoni न सिर्फ IPL, बल्कि क्रिकेट के सबसे बड़े सुपर स्टार

हमारे पास सबकुछ सही था, फिर भी कर रहे थे संघर्ष

इरफान पठान ने एक क्रिकेट शो में कहा कि हाल में संपन्न हुई आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC OdI Cricket World Cup 2019) को देखें तो आपके समझ में आ जाएगा कि यह सब खराब योजना के कारण हुआ था। पठान ने कहा कि उन्हें लगता है कि टीम मैनेजमेंट (Team Management) इससे बेहतर रणनीति बना सकती थी। देखिए हमारे पास रिसोर्स हैं। खिलाड़ी हैं। फिटनेस है। विश्व चैम्पियन बनने के लिए सबकुछ है। बस एक कमी रही, विश्व कप से ठीक पहले भी हमारे पास नंबर-4 का बल्लेबाज नहीं था। हमारे पास प्रॉपर 11 खिलाड़ी थे, लेकिन फिर भी हम संघर्ष करते नजर आए। उन्हें लगता है कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में जाते समय हमारे पास बेहतर प्लानिंग होनी चाहिए। अगर रणनीति बेहतर होगी तो चैंपियन बनने की बाकी सारी चीजें हमारे पास हैं।

BCCI ने अधिकारियों के मीडिया से बात करने पर लगाई रोक, न मानने पर उठाएगी कड़ा कदम

सात साल से नहीं जीता है कोई आईसीसी टूर्नामेंट

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और उसके बाद 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीती थी। इसके बाद से आईसीसी टूर्नामेंट्स में कप्तानी का जिम्मा विराट कोहली (Virat Kohli) के पास है और इस दौरान टीम इंडिया एक भी आईसीसी टूर्नामेंटस नहीं जीत सकी। इसके बाद से टीम इंडिया सभी टूर्नामेंट्स के सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंची है, लेकिन खिताब से चूक जाती है। 2015 एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से, 2016 टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज, 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान और 2019 एकदिवसीय विश्वकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ अगर देखें तो इन सभी टूर्नामेंटों के लीग मुकाबलों में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / Irfan Pathan बोले, Team India के पास चैम्पियन बनने के लिए सबकुछ, सिर्फ योजना नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.