कैफ की इस बात पर हंस कर मजे लेते हुए इरफान पठान ने कहा कि उन्होंने कैफ की बातें सुनी। कैफ के हिसाब से यो-यो टेस्ट होता तो सिर्फ तीन खिलाड़ी ही उसे पास कर पाते, तो फिर हम क्या कर रहे थे। चने बेच रहे थे हम। इसके आगे उन्होंने कहा कि आपने 16 की औसत से रन बनाए हैं तो उन्होंने 15.5 की औसत से। बता दें कि 2000 के दशक में मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक थे। इन दोनों क्षेत्ररक्षण में जो बेंचमार्क सेट किया था, उसे सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने आगे बढ़ाया और अब टीम इंडिया को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक टीम के तौर पर देखा जाता है।
इस मौके पर इरफान पठान ने कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी फिटनेस टेस्ट पास किया करते थे। वह तब उतने ही नंबर लाते थे, जितना पास होने के लिए जरूरी होते थे। पठान ने कहा कि उन्हें याद है कि दादा पास करने के लिए जरूरी 12 अंक ही लाते थे।