क्रिकेट

रिकॉर्ड : जानें- टेस्ट क्रिकेट इतिहास के आठ न्यूनतम स्कोर्स के बारे में

England vs Ireland Test match Score:
ENGLAND: 85, 303
IRELAND: 207, 38 (15.4)

Jul 27, 2019 / 01:32 pm

Manoj Sharma Sports

लॉर्ड्स। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ( England cricket team ) और आयरलैंड क्रिकेट टीम ( ireland cricket team ) के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच का रोमांचक समापन हुआ। पहले आयरलैंड ने दम दिखाते हुए इंग्लिश टीम को सस्ते में समेटा तो फिर उसके बाद वर्ल्ड चैम्पियन टीम ने वापसी करते हुए न केवल मैच जीता बल्कि अपने ही घर में अपने दामन को दागदार होने से भी बचा लिया।

यह भी पढ़ेंः

पत्रिका की ख़बर पर लगी मुहर, पढ़ें- कैसे रवि शास्त्री को फायदा पहुंचाने के लिए BCCI कर रहा नौटंकी

महेंद्र सिंह धोनी ने शुरू की ट्रेनिंग, 31 जुलाई से कश्मीर में होगी पोस्टिंग, पट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की रहेगी ड्यूटी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उसकी रणनीति पूरी तरह से फेल साबित हुई और आयरलैंड ने उसे महज 85 रनों पर ही ढेर कर दिया। वर्ल्ड कप जीत के हफ्तेभर बाद ही टीम का ऐसा प्रदर्शन देख पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया।

बाद में मेहमान टीम ने बल्लेबाजी में दम दिखाते हुए पहली पारी में 207 रन भी ठोक दिए। अब इंग्लैंड पर मैच बचाने का दबाव आ गया। हालांकि टीम ने दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी की 303 रन बनाकर मजबूत स्थिति हासिल की। आयरलैंड टीम दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और 38 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

मैच में एक समय लग रहा था कि अपना पहला ही टेस्ट मैच खेल रही आयरलैंड क्रिकेट टीम जीत दर्ज कर इतिहास बना देगी लेकिन टीम 38 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में न्यूनतम स्कोर

26 रन- न्यूजीलैंड खिलाफ इंग्लैंड, 1955 (ऑकलैंड)

30 रन- साउथ अफ्रीका खिलाफ इंग्लैंड, 1896 (पोर्ट एलिजाबेथ)

30 रन- साउथ अफ्रीका, खिलाफ इंग्लैंड, 1924 (बर्मिंघम)

35 रन- साउथ अफ्रीका, खिलाफ इंग्लैंड, 1899 (केप टाउन)

36 रन- साउथ अफ्रीका खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 1932 (मेलबर्न)

36 रन- ऑस्ट्रेलिया खिलाफ इंग्लैंड, 1902 (बर्मिंघम)

38 रन- आयरलैंड खिलाफ इंग्लैंड, 2019 (लॉर्ड्स)

42 रन- भारत खिलाफ इंग्लैंड, 1974 (लॉर्ड्स)

Hindi News / Sports / Cricket News / रिकॉर्ड : जानें- टेस्ट क्रिकेट इतिहास के आठ न्यूनतम स्कोर्स के बारे में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.