क्रिकेट

IRE vs SA: आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार रौंदकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रचा इतिहास

IRE vs SA: आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इस जीत में अडायर बंधुओं ने अहम भूमिका निभाई।

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 09:59 am

lokesh verma

IRE vs SA: आयरलैंड क्रिकेट टीम ने शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इस जीत में अडायर बंधुओं ने अहम भूमिका निभाई। रॉस और मार्क अडायर के प्रदर्शन के दम पर आयरलैंड ने प्रोटियाज को 10 रनों से हरा दिया। यह आयरलैंड की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली टी20 जीत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी जीत है।

रॉस अडायर ने जड़ा विस्‍फोटक शतक  

दो मैचों की सीरीज के दूसरे और अंतिम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सबसे बड़ा टी20 क्रिकेट स्कोर भी बनाया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आयरलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। इस पारी में रॉस अडायर आयरलैंड की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने सिर्फ 57 गेंदों में 9 छक्‍कों की मदद से अपना पहला टी20 शतक जड़ा। 

दक्षिण अफ्रीका को 196 रनों का कठिन लक्ष्य दिया

वहीं, कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 31 गेंदों पर 52 रन की अहम पारी खेलते हुए उनके साथ 137 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। हालांकि आखिरी के ओवरों में आयरलैंड की टीम 43 रनों के अंदर 6 विकेट गंवा बैठी, फिर भी उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 196 रनों का कठिन लक्ष्य दिया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की, जहां रीजा हेंड्रिक्स ने लगातार दूसरा अर्धशतक (51 रन) बनाया और मैथ्यू ब्रीट्जके ने भी 51 रन जोड़े। ओपनर रयान रिकेल्टन ने 22 गेंदों पर 36 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन बाद में दक्षिण अफ्रीका रन रेट के हिसाब से पीछे रह गई।
यह भी पढ़ें

IND vs BAN: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज़, आज कानपुर में आसमान साफ, जानें मौसम का हाल

मार्क अडायर के 19वें ओवर ने मैच का रुख बदला

मार्क अडायर के 19वें ओवर ने मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर वियान मुल्डर और ब्रीट्जके का विकेट लिया और फिर बाद में एन पीटर को भी आउट किया। अडायर ने 31 रन खर्चते हुए चार विकेट चटकाते हुए शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया। आखिरी ओवर में ग्राहम ह्यूम ने भी कसी हुई गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने सिर्फ 7 रन दिए और एक विकेट लिया। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की पारी 20 ओवर में 185-9 पर ही रुक गई।

साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में हराया था

ये जीत आयरिश क्रिकेट के लिए एक अहम पल रही, क्योंकि यह इस क्रिकेट स्टेडियम में पिछले 8 टी20 मैचों में ऐसी पहली टीम बनी है, जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है। इसके अलावा यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केवल उनकी दूसरी अंतरराष्ट्रीय जीत थी, पहली जीत एकदिवसीय मैच में आई थी। टी20 सीरीज बराबर होने के बाद अब दोनों टीमें तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जो बुधवार से अबू धाबी में शुरू होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IRE vs SA: आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार रौंदकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रचा इतिहास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.