दरअसल, आयरलैंड टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इसकी आयरलैंड क्रिकेट ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। बता दें कि एंड्रयू बालबर्नी को वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद टीम का कप्तान बनाया गया थाा। अब उनके स्थान पर आयरलैंड क्रिकेट ने सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को कप्तान नियुक्त कर दिया है।
कप्तानी छोड़ने के बाद एंड्रयू बालबर्नी का बयान
एंड्रयू बालबर्नी ने टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद कहा कि बहुत सोचने के बाद उन्होंने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से हटने का फैसला लिया है। पिछले कुछ वर्षों से मेरे लिए टीम को लीड करना बड़े सम्मान की बात रही। मैं विश्वास दिखाने और समर्थन करने के लिए सभी साथी खिलाड़ियों के साथ कोच और फैंस का आभारी हूं।
यह भी पढ़ें
अगरकर मुस्लिम दोस्त की बहन पर हार बैठे थे दिल, नए चीफ सेलेक्टर की लव स्टोरी
‘बल्लेबाजी के लिए करूंगा कड़ी मेहनत’
बालबर्नी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मेरे लिए कप्तानी छोड़ने का यही सही समय है, लेकिन वे टीम के साथ जुड़े रहेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि अब वह बल्लेबाजी में भी योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले कुछ साल हमारी टीम के लिए अच्छे होंगे।
यह भी पढ़ें