डबलिन की पिच आलतौर पर बैटिंग फ्रेंडली विकेट मानी जाती है लेकिन यहां शुरुआत में तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं। सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाज शुरुआत में बल्लेबाजों का काफी परेशान कर सकते हैं। डबलिन के क्लोनटर्फ क्रिकेट क्लब ग्राउंड में अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 बार हार का सामना करना पड़ा है। यहां पहली पारी की औसत स्कोर 120 है तो दूसरी पारी में 121 रन तक बनते हैं। हालांकि पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में 180-190 रन तक पहली पारी में बनने की संभावना है।