क्रिकेट

IRE vs PAK: बालबर्नी फिर उधेड़ेंगे पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखियां या शाहीन और नसीम शाह मचाएंगे सनसनी?

Ireland vs Pakistan 2nd T20I: डबलिन के क्लोनटर्फ क्रिकेट क्लब ग्राउंड में अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 बार हार का सामना करना पड़ा है।

नई दिल्लीMay 12, 2024 / 05:02 pm

Vivek Kumar Singh

IRE vs PAK Dublin Pitch Report: पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच आज टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पहले मुकाबले में मेजबान आयरलैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल कर, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल क ली थी। आयरिस टीम दूसरे टी20 को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पहले मुकाबला में एंड्र्यू बालबर्नी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी थी। ऐसे में आज अफरीदी की अगुवाई में पाकिस्तानी बॉलिंग अटैक उनसे सबसे पहले निपटना चाहेगी।
डबलिन की पिच आलतौर पर बैटिंग फ्रेंडली विकेट मानी जाती है लेकिन यहां शुरुआत में तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं। सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाज शुरुआत में बल्लेबाजों का काफी परेशान कर सकते हैं। डबलिन के क्लोनटर्फ क्रिकेट क्लब ग्राउंड में अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 बार हार का सामना करना पड़ा है। यहां पहली पारी की औसत स्कोर 120 है तो दूसरी पारी में 121 रन तक बनते हैं। हालांकि पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में 180-190 रन तक पहली पारी में बनने की संभावना है।

IRE vs PAK T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान

सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, आजम खान (विकेटकीपर), शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, इमाद वसीम, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी, उस्मान खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली , हारिस रऊफ, आगा सलमान, अबरार अहमद और इरफान खान।

IRE vs PAK T20 सीरीज के लिए आयरलैंड

एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, बेंजामिन व्हाइट, नील रॉक, ग्राहम ह्यूम और रॉस अडायर।
ये भी पढ़ें: इतनी स्लो बैटिंग तो सहवाग टेस्ट में भी नहीं करते! रोहित-सूर्या की स्ट्राइक रेट देख चकरा जाएगा सिर

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IRE vs PAK: बालबर्नी फिर उधेड़ेंगे पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखियां या शाहीन और नसीम शाह मचाएंगे सनसनी?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.