क्रिकेट

एक ही मैच में दो तूफानी शतक लगाकर रचा इतिहास, सचिन-गावस्कर जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ा

ROI vs MP in Irani Trophy : ईरानी ट्रॉफी के तहत मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जा रहे मैच में एक बल्लेबाज ने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक और दूसरी पारी में तूफानी शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। ईरानी ट्रॉफी के एक ही मैच में डबल सेंचुरी और सेंचुरी लगाने वाला यह खिलाड़ी भारत का पहला क्रिकेटर बन गया है।

Mar 04, 2023 / 02:52 pm

lokesh verma

एक ही मैच में दो तूफानी शतक लगाकर रचा इतिहास, सचिन-गावस्कर जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ा।

ROI vs MP in Irani Trophy : ईरानी ट्रॉफी के तहत मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जा रहे मैच में एक बल्लेबाज ने डबल धमाल मचाया है। रेस्ट ऑफ इंडिया के इस बल्लेबाज ने जहां पहली पारी में शानदार दोहरा शतक जड़ा, वहीं अब दूसरी पारी में तूफानी शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। जिसके बाद रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। बता दें कि ईरानी ट्रॉफी के एक ही मैच में डबल सेंचुरी और सेंचुरी लगाने वाला यह खिलाड़ी भारत का पहला खिलाड़ी बन गया है। इससे पहले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज भी यह कमाल नहीं कर सके हैं।

रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी के बाद अब दूसरी पारी में भी शतक लगाते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। इसी मैच की पहली पारी में जहां यशस्वी जायसवाल ने 259 गेंदों पर 30 चौके और 3 छक्कों की मदद से 213 रनों की शानदार पारी खेली थी, वहीं अब दूसरी पारी में 157 गेंदों पर 16 चौके और 6 छक्कों की मदद से 144 रनों की तूफानी पारी खेली है।

रेस्ट ऑफ इंडिया की लीड 436 रन

बता दें कि यशस्वी जायसवाल की जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत रेस्ट ऑफ इंडिया की मध्य प्रदेश के खिलाफ फिलहाल 436 रनों की लीड है। रेस्ट ऑफ इंडिया मैच में मजबूत स्थिति में है। रेस्ट ऑफ इंडिया ने पहली पारी में 484 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मध्य प्रदेश की पूरी टीम 294 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद रेस्ट ऑफ इंडिया ने दूसरी पारी 246 रन बनाए हैं। अब मध्य प्रदेश को जीत के लिए 437 रनों की दरकार है।

यह भी पढ़े – इस दिग्गज खिलाड़ी के बारे में सच हुई शोएब अख्तर की भविष्यवाणी!

टीम इंडिया में ठोकी दावेदारी

बता दें कि यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जायसवाल अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे हैं। जायसवाल जरूरत पड़ने पर 3 या 4 नंबर पर भी भारतीय टीम में बल्लेबाजी करने को तैयार हैं। अब उन्हें टीम इंडिया से बुलावे का इंतजार है। इस आईपीएल सीजन में यशस्वी जायसवाल संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम में नजर आएंगे।

यह भी पढ़े – टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में चुपके से घुसे दो युवक, पुलिस को बुलाना पड़ा बम निरोधक दस्ता

Hindi News / Sports / Cricket News / एक ही मैच में दो तूफानी शतक लगाकर रचा इतिहास, सचिन-गावस्कर जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.