क्रिकेट

IPL Records: ओवर की हर गेंद पर बांउड्री, 11 सालों में मात्र 7 बार हुआ है ऐसा, जानें कौन था बल्लेबाज

आईपीएल के अनोखे रिकॉर्ड्स पर चल रही खास सीरीज का दूसरा अंक, इसमें आप जानेंगे उस रिकॉर्ड के बारे में जिसमें ओवर की हर गेंद बांउड्री के पार गई।

May 17, 2018 / 04:49 pm

Prabhanshu Ranjan

नई दिल्ली। भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रियता क्रिकेट के दीवानों के सर चढ़ कर बोल रहा है। सीजन 11 में अबतक 50 मैच खेले जा चुके है। दो टीम (सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स) प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। बाकी की दो टीमों के बीच अब भी रस्साकशी जारी है। लाइव मुकाबला देखने के साथ-साथ क्रिकेट के दीवानों को अनोखे रिकॉर्ड्स के बारे में जानने की गहरी दिलचस्पी होती है। हम आपके लिए ऐसे ही अनोखे कीर्तिमानों की एक सीरीज लेकर आए है। जिसमें हम आप तक आईपीएल इतिहास के अनोखे रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देंगे। आज इस सीरीज की दूसरी कड़ी में हम आपको बता रहे उस खास रिकॉर्ड के बारे में बता रहे है, जो आईपीएल के 11 साल के इतिहास में अबतक मात्र सात ही बार हो सका है।

इस सीरीज के पहले अंक में आपने पढ़ा – IPL Records: एक हैट्रिक पाने को तरस जाते हैं गेंदबाज, लेकिन इस खिलाड़ी के नाम हैं 3-3


ओवर की हर एक गेंद पर बांउड्री-
जी हां, आज हम आपको जिस रिकॉर्ड के बारे में बता रहे है, उसमें बल्लेबाज ने एक ओवर की हर एक गेंद को सीमापार के पहुंचाया है। आईपीएल में अबतक इस खास कारनामे को करने का उपलब्धि मात्र सात बल्लेबाजों को ही हासिल है। इस सीजन में आईपीएल के 49वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने ऐसा किया था। बटलर के सामने युवा गेंदबाज शिवम मावी थे। मावी के इस ओवर में बटलर ने पहली गेंद पर चौका जबकि दूसरी गेंद पर ***** लगाया। फिर तीसरी और चौथी गेंदों पर चौका जमाया। बटलर ने ओवर की पांचवीं गेंद को हवाईमार्ग से सीमारेखा के पार पहुंचाया। जबकि आखिरी गेंद पर बटलर ने चौका लगाया।

पहले कब-कब हो चुका है ऐसा –
आईपीएल में सबसे पहली बार ये कारनामा साल 2008 में हुआ था। तब शेन वॉटसन ने प्रवीण कुमार के एक ओवर की सभी गेंदों को सीमारेखा के पार पहुंचाया था। इसी साल दिल्ली की ओर से वीरेंद्र सहवाग ने डेक्कन चाजर्स के गेंदबाज एंड्रयू साइमंड्‍स ये कारनामा दोहराया था। इसके बाद साल 2011 में क्रिस गेल ने पी. परमेश्वरन के एक ओवर की हर एक गेंद को बांउड्री पार पहुंचाया था। फिर इसी साल पंजाब की ओर से शॉन मार्श ने जे. वान डर वाथ की गेंदों पर ये कारनामा दोहराया।

साल 2012 में रहाणे ने किया ऐसा-
इस खास कारनामे को साल 2012 में राजस्थान की ओर से अजिंक्य रहाणे ने किया था। तब सामने आरसीबी के गेंदबाज एस अरविंद थे। इसके बाद बटलर से पहले चेन्नई की ओर से सुरेश रैना ने पंजाब के गेंदबाज परविंदर अवाना की जबरदस्त धुनाई करते हुए ओवर की हर एक गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL Records: ओवर की हर गेंद पर बांउड्री, 11 सालों में मात्र 7 बार हुआ है ऐसा, जानें कौन था बल्लेबाज

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.