क्रिकेट

IPL 2024: 10 साल से सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने के बाद भी चैंपियन नहीं बनी उनकी टीम

IPL 2024: आईपीएल के ऑक्‍शन सबसे बड़ा दांव लगाना चैंपियन बनने की गारंटी नहीं है। ये हम नहीं पिछले 10 साल के आईपीएल के आंकड़े बयां कर रहे हैं। 10 साल में सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने वाली टीम खिताब नहीं जीत सकी हैं।

Dec 24, 2023 / 09:00 am

lokesh verma

आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्‍शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है। दो बार की पूर्व चैंपियन कोलकाता 2014 के बाद कभी खिताब नहीं जीत सकी है। लेकिन, क्या आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी इस सीजन कोलकाता की किस्मत बदल देगा? यदि पिछले 10 साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सिर्फ 2013 में ऐसा हुआ है, जब मुंबई इंडियंस ने नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा और चैंपियन बनने में सफल रही। उसके बाद से नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने वाली टीम कभी चैंपियन नहीं बन सकी है।

सिर्फ खिलाड़ी को दोष देना ठीक नहीं

पूर्व दिग्गजों का मानना है कि नीलामी में किसी खिलाड़ी पर सबसे बड़ा दांव लगाने का मतलब यह नहीं है कि आप चैंपियन बन जाओगे। आइपीएल एक लंबा टूर्नामेंट है और चैंपियन बनने के लिए एक टीम को करीब 16-17 मैच खेलने पड़ते हैं। ऐसे में टीम के प्रत्येक खिलाड़ी की भूमिका अहम हो जाती है और आपको लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। किसी भी एक खिलाड़ी पर आप ना तो पूरा भार डाल सकते हैं और ना ही उसे खराब प्रदर्शन के लिए दोष दे सकते हैं।

उम्मीदों पर खरे उतरे हैं खिलाड़ी

आईपीएल के पिछले रेकॉर्ड पर गौर करें तो नीलामी में खरीदे गए सबसे महंगे खिलाडिय़ों ने अच्छा और संतोषजनक प्रदर्शन अपनी टीमों के लिए किया है। पिछले सीजन पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के सैम करेन को रेकॉर्ड 18.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। पंजाब की टीम भले ही आठवें स्थान पर रही लेकिन करेन ने 14 मैचों में 276 रन बनाए और 10 विकेट भी चटकाए।

2013 में आखिरी बार चैंपियन बनी महंगा खिलाड़ी खरीदने वाली टीम

मुंबई इंडियंस ने 2013 में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को नीलामी में सर्वाधिक 6.3 करोड़ रुपए में खरीदा। हालांकि मैक्सवेल चोटिल होने के कारण सिर्फ तीन मैच ही खेल सके और इस दौरान उन्होंने 23 रन बनाए। लेकिन उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल में हराया और पहली बार खिताब जीता। लेकिन इसके बाद कभी कोई टीम महंगा खिलाड़ी खरीदने के बावजूद चैंपियन नहीं बन सकी।


पिछले पांच सीजन में नीलामी में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी और टीम का प्रदर्शन

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024: 10 साल से सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने के बाद भी चैंपियन नहीं बनी उनकी टीम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.