बीसीसीआई का ट्वीट
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, ” बोर्ड कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर है। आईपीएल शुरू होने में अभी समय है। अभी तक आईपीएल को टालने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हम स्थिति पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं, और हम सभी सावधानी बरतेंगे।’
आपको बता दें कि सोमवार को मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की खबरें आई थीं कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल की तारीखों को या तो आगे बढ़ाया जा सकता है या फिर पूरे टूर्नामेंट को ही रद्द किया जा सकता है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने की थी मांग
इन खबरों को खारिज करते हुए सौरव गांगुली ने कहा है कि टूर्नामेंट का आगाज अपने समय पर ही होगा। बता दें कि आईपीएल का आगाज 29 मार्च से हो रहा है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना वायरस से बचने के लिए आईपीएल की तारीखों में बदलाव की मांग की थी, जिसकी संभावना काफी कम है। राजेश टोपे ने सुझाव दिया है कि एक जगह पर जब भीड़ इकट्ठी होती है तो बीमारियों के फैलने का डर रहता है। ऐसे इवेंट को पोस्टपोन किया जा सकता है।
गांगुली ने कहा था, लीग नहीं होगी रद्द
कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के रद्द होने की खबरें तो काफी दिनों से सुर्खियों में थीं, लेकिन कुछ ही दिन पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ये साफ किया था कि कोरोना का असर आईपीएल पर नहीं पड़ेगा और उसे रद्द नहीं किया जाएगा। गांगुली ने कहा था कि हम सभी हालातों पर नजर रखें हुए हैं।
बता दें कि आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से हो रहा है। वहीं आखिरी मैच 24 मई को होगा।