आईपीएल फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से रिटेंशन और राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प चुनकर 6 खिलाड़ियों को टीम में बनाए रख रखती हैं। इसके अलावा ऑक्शन पर्स भी बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले साल 100 करोड़ रुपये था। रिटेंशन में अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं। हालांकि अगर कोई फ्रेंचाइजी 6 खिलाड़ी रिटेन कर लेती है तो उसके 75 करोड़ ऑक्शन से पहले ही खत्म हो जाएंगे और सिर्फ 45 करोड़ लेकर वे मेगा ऑक्शन में बैठेंगे। शायद ही ऐसी कोई फ्रेंचाइजी हो, जो 75 करोड़ रुपए ऑक्शन से पहले खर्च करेगी।
रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की प्राइज
1 स्लॉट – 18 करोड़ रुपये2 स्लॉट – 14 करोड़ रुपये
3 स्लॉट – 11 करोड़ रुपये
4 स्लॉट – 18 करोड़ रुपये
5 स्लॉट – 14 करोड़ रुपये
6 स्लॉट – 4 करोड़ रुपये (अनकैप्ड)