बता दें कि आईपीएल 2024 के ऑक्शन में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीदा था, लेकिन कुछ ही देर में मिचेल स्टार्क ने बाजी पूरी तरह से पलट दी है। सनराइजर्स ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल इतिहास के सबसे बड़ी 24.75 करोड़ की बोली लगाकर मिचेल स्टार्क को खरीदा है।
मिचेल को खरीदने के लिए इन टीमों में दिखी होड़
आठ साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस ऑक्शन में इतिहास रच दिया है। 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले स्टार्क को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच बिंडिग शुरू हुई। इसके बाद मुंबई ने हाथ पीछे खींच लिए और फिर कोलकाता की एंट्री हुई। कोलकाता के बाद गुजरात ने भी बोली लगाई।
इसके बाद गुजरात और कोलकाता के बीच स्टार्क के लिए जमकर बोली लगाई और ये बाली पैट कमिंस के 20.50 करोड़ से भी आगे निकल गई। मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा।