आईपीएल नीलामी : स्मिथ को दिल्ली ने 2.20 करोड़ रुपए में खरीदा
मैक्सवेल (maxwell) पर सबसे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीन करोड़ रुपए की बोली लगाई। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने भी फिर मैक्सवेल पर बोली लगानी शुरू कर दी और इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने छह करोड़ रुपए के साथ बोली शुरू की और फिर राजस्थान रॉयल्स (RR) भी बोली में कूद पड़े।
चेन्नई 11.50 करोड़ रुपए तक मैक्सवेल की बोली लगा चुका था। लेकिन फिर आरसबी और ज्यादा आगे बढ़े और फिर सीएसके 13.5 करोड़ तक मैक्सवेल को खरीदने के लिए तैयार हो गया था। लेकिन फिर आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर मैक्सवेल को अपने साथ जोड़ लिया।
IPL Auction 2021: आईपीएल में शाहरुख के बेटे आर्यन का डेब्यू, जूही चावला की बेटी भी आईं नजर
मैक्सवेल (maxwell) को नए सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया था। भारत के टेस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी और सीमित ओवर बल्लेबाज केदार जाधव को कोई खरीददार नहीं मिला।