scriptIPL 2025 Retention: शुभमन गिल ने दिखाया बड़ा दिल, टीम के लिए दी करोड़ों की कुर्बानी | ipl 2025 retention shubman gill ready for salary cut to retain gujarat titans big players | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Retention: शुभमन गिल ने दिखाया बड़ा दिल, टीम के लिए दी करोड़ों की कुर्बानी

IPL 2025 Retention: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है। उन्‍होंने ये फैसला इसलिए लिए है, ताकि कुछ महत्‍वपूर्ण प्‍लेयर्स को रिटेन किया जा सके।

नई दिल्लीOct 31, 2024 / 08:58 am

lokesh verma

shubman_gill.jpg
IPL 2025 Retention: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने अपने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है। 31 अक्टूबर की समय सीमा से पहले इस आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर रिटेन किए जाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी होंगे। इससे शुभमन गिल को सीधे-सीधे चार करोड़ रुपए का नुकसान होगा। बता दें कि गिल ने 2024 में पहली बार टाइटंस की अगुआई की थी। अब वह और टीम प्रबंधन दोनों टीम के अहम खिलाड़ियों को बकररार रखने के लिए उत्सुक हैं।

शुभमन गिल के साथ ये प्‍लेयर हो सकते हैं रिटेन

गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के लिए रिटेन होने वाले पहले खिलाड़ी स्टार स्पिनर राशिद खान होंगे, इसके बाद शुभमन गिल, साई सुदर्शन और दो अनकैप्ड (जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ियों राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को टीम रिटेन कर सकती है।
यह भी पढ़ें

आज दिवाली पर होगा डबल धमाल, सामने आएंगी सभी 10 फ्रेंचाइजी के रिटेन व रिलीज प्‍लेयर्स की लिस्‍ट

18 की जगह 14 करोड़ रुपए मिलेंगे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल ने वेतन में कटौती स्वीकार करने का फैसला किया है, जिससे कि टीम के अहम खिलाड़ी बरकरार रह सकें और मजबूत टीम बने। टीम पहले खिलाड़ी को रिटेन करने पर 18 करोड़ रुपए देती है और अपने दूसरे खिलाड़ी को रिटेन करने पर 14 करोड़ रुपए देती है। गिल ने टीम की भलाई के लिए अपने वेतन में कटौती स्वीकार कर ली है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Retention: शुभमन गिल ने दिखाया बड़ा दिल, टीम के लिए दी करोड़ों की कुर्बानी

ट्रेंडिंग वीडियो