क्रिकेट

IPL 2025 Retention: KKR के रिटेंशन रिपोर्ट ने क्रिकेट जगत को किया हैरान, स्टार्क समेत श्रेयस और रसेल भी रिलीज!

IPL 2025 Retention: आईपीएल 2024 के फाइनल में हैदराबाद के खिलाफ कहर बरपाने वाले मिचेल स्टार्क को रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स रिटेन नहीं करेगी।

नई दिल्लीOct 30, 2024 / 06:35 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 Retention: कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल 2025 की बड़ी नीलामी से पहले पिछला ख़‍िताब जिताने वाले कप्‍तान श्रेयस अय्यर और स्‍टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल को रिटेन नहीं करेगी। सुनील नारायण, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और अनकैप्‍ड तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा उनके चार रिटेन किये जाने वाले खिलाड़ी होंगे। वे मिचेल स्‍टार्क को भी रिटेन नहीं करेंगे जिन्‍हें पिछली नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये देकर ख़रीदा गया था। पिछले सीज़न क्‍वाल‍िफ़ायर 1 में 34 रन देकर तीन विकेट और फ़ाइनल में 14 रन देकर दो विकेट से पहले उनका प्रदर्शन आम ही रहा था। यह भी उम्‍मीद है कि केकेआर दूसरे अनकैप्‍ड खिलाड़ी रमनदीप सिंह को भी रिटेन करे। अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके पास कैप्‍ड खिलाड़ी के लिए एक ही राइट टू मैच का विकल्‍प बचेगा, अगर वे अय्यर, रसेल या स्‍टार्क को ख़रीदना चाहते हैं।
31 अक्टूबर 10 फ़्रैंचाइज़‍ियों के लिए रिटेन खिलाड़‍ियों की सूची सौंपने की डेड लाइन है। 2025 सीज़न से पहले बड़ी नीलामी में जाने से पहले टीम छह खिलाड़‍ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें अधिकतम पांच कैप्‍ड खिलाड़ी और दो अनकैप्‍ड खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल ने नीलामी पर्स में से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ी पर 18 करोड़, दूसरे पर 14 करोड़, तीसरे पर 11 करोड़, चौथे पर 18 करोड़, पांचवें पर 14 करोड़ और 4 करोड़ रुपये अनकैप्‍ड खिलाड़ी को रिटेन करने पर फ्रेंचाइजी के पर्स से कटेंगे। फ्रेंचाइजी निर्धारित राशि से अधिक या कम देकर खिलाड़ि‍यों को रिटेन कर सकती हैं। केकेआर व्‍यक्तिगत तौर पर किस खिलाड़ी को कितना देगा यह अभी तय नहीं हुआ है, वे चार खिलाड़‍ियों पर 47 करोड़ (एक अनकैप्‍ड शामिल) या पांच खिलाड़‍ियों पर 51 करोड़ (दो अनकैप्‍ड शामिल) पर्स में से गंवाएंगे।
केकेआर कैंप में सबसे बड़ी गतिविधि उनके कप्‍तान श्रेयस और 2014 से टीम के साथ बने रसेल का रिलीज़ होना है। श्रेयस 2022 की बड़ी नीलामी में सबसे बड़ी ख़रीद थे, जिन्‍हें 12.25 करोड़ में ख़रीदा गया था जब केकेआर एक नए कप्‍तान को देख रही थी। रसेल को उस नीलामी में 12 करोड़ में रिटेन किया गया था। श्रेयस ने केकेआर की कप्‍तानी करते हुए 2024 सीज़न में टीम को आईपीएल ख़‍िताब जिताया था, जहां उन्‍होंने 147 के स्‍ट्राइक रेट से 351 रन बनाए थे। श्रेयस नीलामी में कई फ्रेंचाइजी की पसंद बन सकते हैं क्‍योंकि कुछ फ्रेंचाइजी को कप्‍तान और शीर्ष भारतीय बल्‍लेबाज़ की तलाश है, रसेल को भी बड़ी रकम मिल सकती है। उन्‍होंने पिछले सीज़न 185 के स्‍ट्राइक रेट से 222 रन और 19 विकेट लिए थे, जिसमें तीन उनके फ़ाइनल में आए थे।

KKR इन पर जता सकती है भरोसा

रिटेन किए गए खिलाड़‍ियों नारायण, रिंकू और वरुण ने पिछले कुछ सीज़न केकेआर के लिए अहम रोल निभाया है। 2022 में छह करोड़ में रिटेन किए गए नारायण 2024 सीज़न में सबसे अहम खिलाड़ी बने थे जहां उन्‍होंने शीर्ष क्रम पर ताबड़तोड़ बल्‍लेबाज़ी की तो 6.69 की इकॉनमी से 17 विकेट भी लिए। वरुण 2020 में फ्रेंचाइजी से जुड़े और 2022 में उनको 8 करोड़ में रिटेन किया गया था, जहां पिछले दो सीज़न उन्‍होंने 8.09 की इकॉनमी से 41 विकेट लिए। आईपीएल में प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रिंकू ने 2022 से 207.97 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
राणा उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ हैं और उनको आगामी ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्‍ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं रमनदीप ने आईपीएल और घरेलू प्रदर्शनों के आधार पर हाल ही में ओमान में हुए एमर्जिंग प्‍लेयर्स एशिया कप में भारतीय टीम में जगह बनाई थी।
ये भी पढ़ें: 6 छक्के मारते ही बल्लेबाज को कर दिया जाएगा रिटायर, सिर्फ इस मैदान पर लागू होगा ये नियम

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Retention: KKR के रिटेंशन रिपोर्ट ने क्रिकेट जगत को किया हैरान, स्टार्क समेत श्रेयस और रसेल भी रिलीज!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.