युवराज सिंह का बेस प्राइस 30 लाख रुपए
सबसे पहले बात करते हैं युवराज सिंह की। बता दें कि ये 27 वर्षीय युवराज सिंह उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी है और रेलवे की टीम से भारतीय घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इनके नाम घरेलू क्रिकेट में अभी तक एक भी टी20 मैच दर्ज नहीं है। हालांकि इन्होंने 7 प्रथम श्रेणी मैचों में 283 रन बनाए हैं और इनके नाम एक विकेट भी दर्ज है। इसके अलावा इन्होंने 3 लिस्ट-ए मैचों में 121 रन बनाए हैं। इन्होंने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा है।मोहम्मद शमी के भाई हैं मोहम्मद कैफ
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराने वाले मोहम्मद कैफ की बात करें तो वह टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई हैं। वह घरेलू क्रिकेट बंगाल की टीम के लिए खेलते हैं। शमी की तरह ही तेज गेंदबाज मोहम्मद कैफ ने अभी तक 8 प्रथम श्रेणी मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं और 9 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा है। यह भी पढ़ें