क्रिकेट

IPL 2025 Mega Auction: 24 और 25 नवंबर को होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन, रियाद नहीं इस वेन्यू पर होगी खिलाड़ियों की नीलामी

IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दाह को 24 और 25 नवंबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए वेन्यू के तौर पर चुना गया है।

नई दिल्लीNov 05, 2024 / 09:19 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दाह को 24 और 25 नवंबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए वेन्यू के तौर पर चुना गया है। आपको बता दें कि इस बार 48 भारतीय कैप्ड खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होंगे, जिसमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े नाम हैं। पहले रिपोर्ट में बताया गया था कि नीलामी रियाद में होनी थी, लेकिन अब खबर कन्फर्म हो गई है कि रियाद की जगह जेद्दाह में आईपीएल 2025 के मेगा आक्शन को आयोजित किया जाएगा।

320 कैप्ड खिलाड़ी ऑक्शन में होंगी शामिल

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई रियाद में ही ऑक्शन को होस्ट करना चाहता था लेकिन अंतिम समय पर फैसला बदलना पड़ा और अब अबादी अल जोहर एरिना, जिसे बेंचमार्क एरिना के नाम से भी जाना जाता है, मेगा ऑक्शन की मेजबानी करेगी।होटल शांगरी-ला में ठहरने की व्यवस्था होगी, जो नीलामी स्थल से 10 मिनट की दूरी पर है। बीसीसीआई ने मंगलवार को जेद्दाह को वेन्यू के तौर पर घोषमा की। 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 30 खिलाड़ियों सहित 1574 खिलाड़ियों ने मेगा नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। क्रिकेट कैलेंडर के सबसे प्रतीक्षित आयोजनों में से एक आईपीएल नीलामी, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के साथ होगी।

पंजाब के पास होंगा सबसे ज्यादा पैसा

बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स ने छह-छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने क्रमशः चार, तीन और दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिटेन खिलाड़ियों की रकम घटाने के बाद 110.5 करोड़ रुपये के साथ, पंजाब किंग्स के पास नीलामी के लिए सबसे ज्यादा पैसा होगा।
ये भी पढ़ें: सिर्फ विकेटकीपर नहीं, CSK के लिए मेंटर होंगे एमएस धोनी? रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा दावा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Mega Auction: 24 और 25 नवंबर को होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन, रियाद नहीं इस वेन्यू पर होगी खिलाड़ियों की नीलामी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.