एक्सेलरेटेड प्रोसेस 116 खिलाड़ियों की बोली लगने के बाद शुरू होगी। बीसीसीआई ने शुक्रवार शाम को सभी फ्रेंचाइजियों को एक मेल किया है। इसमें बीसीसीआई ने कहा, “सभी टीमें ध्यान दें। समय को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है कि एक्सेलरेटेड प्रोसेस 116 नंबर खिलाड़ी के बाद शुरू कि जाएगी। पहले एक्सेलरेटेड प्रोसेस में 117 से लेकर 574 नंबर तक के खिलाड़ी शामिल होंगे, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी 24 नवंबर की शाम 10 बजे तक उन खिलाड़ियों को नामांकित करें जिनमें उनकी दिलचस्पी है।’
क्या है एक्सेलरेटेड प्रोसेस –
दरअसल 1 से लेकर 116 नंबर के खिलाड़ियों तक मेगा ऑक्शन के पहले दिन सामान्य तरीके से बोली लगाई जाएगी। इसमें सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। 116वें खिलाड़ी की बोली लगाए जाने के बाद सभी फ्रेंचाइजी 117 से लेकर 574 नंबर के खिलाड़ियों में से उन खिलाड़ियों का नाम बोर्ड को देंगे जिनमें उनकी दिलचस्पी है। ऐसे खिलाड़ियों पर आगे बोली लगाई जाएगी और जिन खिलाड़ियों का नाम ‘एक्सेलरेटेड प्रोसेस’ के तहत शॉर्टलिस्ट नहीं होगा। उनपर बोली नहीं लगेगी।
दरअसल 1 से लेकर 116 नंबर के खिलाड़ियों तक मेगा ऑक्शन के पहले दिन सामान्य तरीके से बोली लगाई जाएगी। इसमें सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। 116वें खिलाड़ी की बोली लगाए जाने के बाद सभी फ्रेंचाइजी 117 से लेकर 574 नंबर के खिलाड़ियों में से उन खिलाड़ियों का नाम बोर्ड को देंगे जिनमें उनकी दिलचस्पी है। ऐसे खिलाड़ियों पर आगे बोली लगाई जाएगी और जिन खिलाड़ियों का नाम ‘एक्सेलरेटेड प्रोसेस’ के तहत शॉर्टलिस्ट नहीं होगा। उनपर बोली नहीं लगेगी।
रिकी भुई आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में प्लेयर नंबर 117 हैं और इसी नंबर से एक्सीलरेशन प्रोसेस शुरू हो रही है। इसी वजह से रिकी भुई को बदकिस्मत खिलाड़ी कहा जा रहा है, क्योंकि अगर फ्रेंचाइजियां उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाती हैं, तो नीलामी में उनका नाम लिया भी नहीं जाएगा।
बता दें मेगा ऑक्शन में कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।