गेंदबाजों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 10 करोड़ और हर्षल पटेल को 8 करोड़ में लिया है। वहीं स्पिनर राहुल चहर 3.20 करोड़ और एडम जम्पा को 2.40 करोड़ में लिया है।
हैदराबाद इस ऑक्शन में 45 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरा है। हैदराबाद ने इस बार ऑक्शन से पहले अपनी टीम का बेस कवर कर लिया है और पांच अहम खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
फ्रेंचाईजी ने अपने कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये देकर बनाए रखा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है। यह इस आईपीएल का सबसे महंगा रिटेन है। इसके अलावा भारतीय खब्बू बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 14- 14 करोड़ दिये हैं। ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। एसआरएच के पास अब एक राइट टू मैच कार्ड (RTM) है। वह किसी अनकैप्ड खिलाड़ी पर इस्तेमाल किया जा सकता है। तो आइए एक नज़र डालते हैं एसआरएच ने इस ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को खरीदा है।
बल्लेबाज –
ट्रेविस हेड – 14 करोड़ रुपये ✈
अथर्व तायड़े – 30 लाख
अभिनव मनोहर – 2.80 करोड़
अनिकेत वर्मा – 30 लाख
सचिन बेबी -30 लाख विकेट कीपर –
हेनरिक क्लासेन – 23 करोड़ रुपये ✈
ईशान किशन – 11.25 करोड़
ट्रेविस हेड – 14 करोड़ रुपये ✈
अथर्व तायड़े – 30 लाख
अभिनव मनोहर – 2.80 करोड़
अनिकेत वर्मा – 30 लाख
सचिन बेबी -30 लाख विकेट कीपर –
हेनरिक क्लासेन – 23 करोड़ रुपये ✈
ईशान किशन – 11.25 करोड़
ऑलराउंडर –
अभिषेक शर्मा – 14 करोड़ रुपये
नीतीश रेड्डी – 6 करोड़ रुपये
ब्रायडन कार्स – 1 करोड़ ✈
कामिन्दु मेंडिस -75 लाख ✈ गेंदबाज –
पैट कमिंस – 18 करोड़ रुपये ✈
मोहम्मद शमी – 10 करोड़
हर्षल पटेल – 8 करोड़
राहुल चहर – 3.20 करोड़
एडम जम्पा – 2.40 करोड़ ✈
सिमरजीत सिंह – 1.5 करोड़
जीशान अंसारी – 40 लाख
जयदेव उनादकट – 1 करोड़
एशन मलिंगा -1.20 करोड़ ✈
अभिषेक शर्मा – 14 करोड़ रुपये
नीतीश रेड्डी – 6 करोड़ रुपये
ब्रायडन कार्स – 1 करोड़ ✈
कामिन्दु मेंडिस -75 लाख ✈ गेंदबाज –
पैट कमिंस – 18 करोड़ रुपये ✈
मोहम्मद शमी – 10 करोड़
हर्षल पटेल – 8 करोड़
राहुल चहर – 3.20 करोड़
एडम जम्पा – 2.40 करोड़ ✈
सिमरजीत सिंह – 1.5 करोड़
जीशान अंसारी – 40 लाख
जयदेव उनादकट – 1 करोड़
एशन मलिंगा -1.20 करोड़ ✈