क्रिकेट

Rajasthan Royals, IPL 2025 Mega Auction: राजस्थान रॉयल्स ने हसरंगा और तीक्षणा को सस्ते में खरीदा, देखें पूरा स्क्वाड

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ का पर्स है। टीम के पास अब अखिकताम 19 स्लॉट उपलब्ध हैं। जिसमें 7 विदेशी खिलाड़ी और खरीदे जा सकते हैं।

नई दिल्लीNov 24, 2024 / 08:57 pm

Siddharth Rai

Rajasthan Royals full squad, IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को फिर से खरीद लिया है। फ्रेंचाईजी ने 12.50 करोड़ की बड़ी बोली लगाते हुए उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) से छीन लिया।
2008 की चैम्पियन ने ऑक्शन से पहले छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था। ऐसे में अब फ्रेंचाईजी के पास राइट टू मैच कार्ड (RTM) का कोई ऑप्शन नहीं है।

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को अपना कप्तान बनाए रखा है और उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है। युवा बल्लेबाज रियान पराग और विकेट कीपर ध्रुव जुरेल को 14- 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं विस्फोटक करेबियाई बल्लेबाज सिमरन हेटमायर को 11 करोड़ और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को चार करोड़ में रिटेन किया है। संदीप को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में टीम से जोड़ा है।
मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स मात्र 41 करोड़ के पर्स के साथ उतरी थी। यह सभी 10 टीमों में सबसे कम पर्स है। तो आइए एक नज़र डालते हैं राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड पर –
बल्लेबाज –
यशस्वी जायसवाल – 18 करोड़
सिमरन हेटमायर – 11 करोड़ ✈

विकेट कीपर –
संजू सैमसन – 18 करोड़
ध्रुव जुरेल – 14 करोड़

ऑलराउंडर
रियान पराग – 14 करोड़

गेंदबाज –
संदीप शर्मा – 4 करोड़
जोफ्रा आर्चर – 12.50 करोड़ ✈
महीष तीक्षणा – 4.40 करोड़ ✈
वानिन्दु हसरंगा – 5.25 करोड़ ✈

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Rajasthan Royals, IPL 2025 Mega Auction: राजस्थान रॉयल्स ने हसरंगा और तीक्षणा को सस्ते में खरीदा, देखें पूरा स्क्वाड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.