2008 की चैम्पियन ने ऑक्शन से पहले छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था। ऐसे में अब फ्रेंचाईजी के पास राइट टू मैच कार्ड (RTM) का कोई ऑप्शन नहीं है। राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को अपना कप्तान बनाए रखा है और उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है। युवा बल्लेबाज रियान पराग और विकेट कीपर ध्रुव जुरेल को 14- 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं विस्फोटक करेबियाई बल्लेबाज सिमरन हेटमायर को 11 करोड़ और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को चार करोड़ में रिटेन किया है। संदीप को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में टीम से जोड़ा है।
मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स मात्र 41 करोड़ के पर्स के साथ उतरी थी। यह सभी 10 टीमों में सबसे कम पर्स है। तो आइए एक नज़र डालते हैं राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड पर –
बल्लेबाज –
यशस्वी जायसवाल – 18 करोड़
सिमरन हेटमायर – 11 करोड़ ✈
विकेट कीपर –
संजू सैमसन – 18 करोड़
ध्रुव जुरेल – 14 करोड़
ऑलराउंडर –
रियान पराग – 14 करोड़
गेंदबाज –
संदीप शर्मा – 4 करोड़
जोफ्रा आर्चर – 12.50 करोड़ ✈
महीष तीक्षणा – 4.40 करोड़ ✈
वानिन्दु हसरंगा – 5.25 करोड़ ✈
यशस्वी जायसवाल – 18 करोड़
सिमरन हेटमायर – 11 करोड़ ✈
विकेट कीपर –
संजू सैमसन – 18 करोड़
ध्रुव जुरेल – 14 करोड़
ऑलराउंडर –
रियान पराग – 14 करोड़
गेंदबाज –
संदीप शर्मा – 4 करोड़
जोफ्रा आर्चर – 12.50 करोड़ ✈
महीष तीक्षणा – 4.40 करोड़ ✈
वानिन्दु हसरंगा – 5.25 करोड़ ✈