क्रिकेट

Kolkata Knight Riders, IPL 2025 Mega Auction: केकेआर ने सब को चौंकाया, अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा

केकेआर ने रिंकू सिंह को 13 करोड़,
सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 12- 12 करोड़ में रिटेन किया है।

नई दिल्लीNov 24, 2024 / 08:23 pm

Siddharth Rai

Kolkata Knight Riders full squad, IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चौंकाने वाली बोली लगाते हुए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। केकेआर इस ऑक्शन में 51 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरा था। राजस्थान रॉयल्स (RR) के अलावा केकेआर ने भी छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है और उनके पास एक भी राइट टू मैच कार्ड (RTM) नहीं हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को ही रिलीज कर दिया। केकेआर ने चार कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है। उन्होंने रिंकू सिंह को 13 करोड़,
सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 12- 12 करोड़ में रिटेन किया है। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को चार – चार करोड़ दिये हैं। तो आइए एक नज़र डालते हैं केकेआर ने इस ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को खरीदा है।

बल्लेबाज
रिंकू सिंह – 13 करोड़

विकेट कीपर –
क्विंटन डी कॉक – 3.60 करोड़ ✈
रहमानुल्लाह गुरबाज़ – 2 करोड़ ✈

ऑलराउंडर –
सुनील नरेन – 12 करोड़ ✈
आंद्रे रसेल – 12 करोड़ ✈
रमनदीप सिंह – 4 करोड़
वेंकटेश अय्यर – 23.75 करोड़
गेंदबाज
वरुण चक्रवर्ती – 12 करोड़ रुपये
हर्षित राणा – 4 करोड़ रुपये
एनरिक नॉर्खिया – 6.50 करोड़ ✈

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Kolkata Knight Riders, IPL 2025 Mega Auction: केकेआर ने सब को चौंकाया, अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.