चेन्नई ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की घरवापसी कराते हुए उन्हें 9.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। इससे पहले फ्रेंचाईजी ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चार करोड़ रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम से जोड़ा था। उसके अलावा टीम ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को 18 करोड़ में रिटेन किया है। वहीं स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी इतने ही रुपये दिये हैं। सीएसके ने गेंदबाज मथीशा पथिराना को 13 करोड़ और ऑलराउंडर शिवम दुबे को 12 करोड़ में रिटेन क्या था। ऐसे में आइए एक नज़र डालते हैं सीएसके ने इस मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर दाव लगाया है।
बल्लेबाज –
ऋतुराज गायकवाड़ – 18 करोड़
डेवोन कॉनवे – 6.25 करोड़ ✈
राहुल त्रिपाठी – 3.40 करोड़ विकेट कीपर –
एमएस धोनी – 4 करोड़ रुपये ऑलराउंडर –
रवींद्र जडेजा – 18 करोड़
शिवम दुबे – 12 करोड़
रचिन रविंद्र – 4 करोड़ (RTM) ✈
रविचंद्रन अश्विन – 9.75 करोड़
ऋतुराज गायकवाड़ – 18 करोड़
डेवोन कॉनवे – 6.25 करोड़ ✈
राहुल त्रिपाठी – 3.40 करोड़ विकेट कीपर –
एमएस धोनी – 4 करोड़ रुपये ऑलराउंडर –
रवींद्र जडेजा – 18 करोड़
शिवम दुबे – 12 करोड़
रचिन रविंद्र – 4 करोड़ (RTM) ✈
रविचंद्रन अश्विन – 9.75 करोड़
गेंदबाज –
मथीशा पथिराना – 13 करोड़ ✈
खालील अहमद – 4.80 करोड़
नूर अहमद – 10 करोड़ ✈
मथीशा पथिराना – 13 करोड़ ✈
खालील अहमद – 4.80 करोड़
नूर अहमद – 10 करोड़ ✈