क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सऊदी अरब के दो शहर रियाद या जेद्दा में ऑक्शन आयोजित कर सकता है। इससे पहले बोर्ड ने लंदन को शॉर्टलिस्ट किया था। लेकिन नवंबर में वहां मौसम काफी ठंड होता है, जो एक बड़ा चैलेंज बन सकता है। मेगा ऑक्शन दो दिनों तक चलेगा। ऐसे में अगर रियाद या जेद्दा में बात नहीं बनती तो ऑक्शन दुबई में हो सकता है।
बता दें आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 28 सितंबर को मेगा ऑक्शन के नियमों में कई बड़े बदलाव किए थे। गाइडलाइंस के मुताबिक सभी 10 टीम मेगा ऑक्शन से पहले अपने पिछले स्क्वॉड से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। टीमों को रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर रखी गई है।
आईपीएल फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से रिटेंशन और राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प चुन छह खिलाड़ियों को टीम में बनाए रख रखती हैं। इसके अलावा ऑक्शन पर्स भी बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले साल 100 करोड़ रुपये था।