क्रिकेट

IPL 2025: मेगा ऑक्शन को लेकर BCCI परेशान! भारत में नहीं मिल रही जगह, अब इस देश में हो सकती है नीलामी

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन अगले महीने यानि नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। अभी इसको लेकर भारतीय क्रीककेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन इससे पहले बोर्ड के सामने एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। बीसीसीआई को […]

नई दिल्लीOct 07, 2024 / 01:03 pm

Siddharth Rai

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन अगले महीने यानि नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। अभी इसको लेकर भारतीय क्रीककेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन इससे पहले बोर्ड के सामने एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। बीसीसीआई को मेगा ऑक्शन के लिए भारत में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में ऑक्शन देश से बाहर किया जाएगा।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सऊदी अरब के दो शहर रियाद या जेद्दा में ऑक्शन आयोजित कर सकता है। इससे पहले बोर्ड ने लंदन को शॉर्टलिस्ट किया था। लेकिन नवंबर में वहां मौसम काफी ठंड होता है, जो एक बड़ा चैलेंज बन सकता है। मेगा ऑक्शन दो दिनों तक चलेगा। ऐसे में अगर रियाद या जेद्दा में बात नहीं बनती तो ऑक्शन दुबई में हो सकता है।
बता दें आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 28 सितंबर को मेगा ऑक्शन के नियमों में कई बड़े बदलाव किए थे। गाइडलाइंस के मुताबिक सभी 10 टीम मेगा ऑक्शन से पहले अपने पिछले स्क्वॉड से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। टीमों को रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर रखी गई है।
आईपीएल फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से रिटेंशन और राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प चुन छह खिलाड़ियों को टीम में बनाए रख रखती हैं। इसके अलावा ऑक्शन पर्स भी बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले साल 100 करोड़ रुपये था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: मेगा ऑक्शन को लेकर BCCI परेशान! भारत में नहीं मिल रही जगह, अब इस देश में हो सकती है नीलामी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.