15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 का मेगा ऑक्‍शन के लिए भारत समेत 17 देशों के 1,574 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्‍ट्रेशन, देखें पूरी लिस्‍ट

IPL 2025 Mega Auction के लिए 1,574 खिलाड़ियों के विविध पूल में 1,165 भारतीय और 409 विदेशी क्रिकेटर ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है। रजिस्‍ट्रेशन कराने वालों में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी और 30 खिलाड़ी एसोसिएट नेशंस के शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

IPL 2025 Mega Auction के लिए वेन्‍यू और तारीख के साथ रजिस्‍ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों की लिस्‍ट आ गई है। आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्‍शन जेद्दा में 24-25 नवंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। वहीं, इस बार आश्चर्यजनक रूप से ऑक्‍शन के लिए 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है। ये संख्‍या आईपीएल 2024 के ऑक्‍शन से बहुत अधिक है, जहां 1,166 खिलाड़ी पंजीकृत हुए थे। खास बात ये है कि इस बार इटली और अमेरिका के खिलाडि़यों ने भी रजिस्‍ट्रेशन कराया है।

IPL 2025 Auction “मेगा” होगा

1,574 खिलाड़ियों के विविध पूल में 1,165 भारतीय और 409 विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं, जो आईपीएल की वैश्विक स्‍तर पर बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाते हैं। रजिस्‍ट्रेशन कराने वालों में 320 कैप्ड खिलाड़ी, 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी और 30 खिलाड़ी एसोसिएट नेशंस के शामिल हैं। इस बार फ्रेंचाइजी अपने 25 खिलाड़ियों वाले स्‍क्‍वॉड को पूरा करने की तैयारी कर रही हैं। इसलिए ऑक्‍शन में कुल 204 स्लॉट खाली होंगे। इन स्थानों के लिए कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में होड़ के कारण, प्रतिस्पर्धा कड़ी होने की उम्मीद है।

पिछले साल 333 नाम हुए थे शॉर्टलिस्ट

पिछले साल 333 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। अब यह देखना होगा कि इस बार ये संख्या कितनी होगी। आश्चर्यजनक रूप से एक इतालवी खिलाड़ी पंजीकृत हुआ है। संभवतः वह जो बर्न्स हैं, जो पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं। पिछली आईपीएल नीलामी दुबई में आयोजित की गई थी, जिसमें दो खिलाड़ियों ने काफी ध्यान आकर्षित किया था। एक थे मिशेल स्टार्क, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा और दूसरे पैट कमिंस, जो 20.50 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा टेस्ट से भी जल्द ले सकते हैं संन्यास, BCCI ने शुरू की नए कप्तान की तलाश, ये 3 नाम रेस में

पहली बार महिला नीलामीकर्ता

IPL 2025 की नीलामी में एक ऐतिहासिक क्षण भी रहा, क्योंकि मल्लिका सागर अनुभवी ह्यूग एडमेडेस की जगह आईपीएल की पहली महिला नीलामीकर्ता बनीं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन का विजयी समापन किया, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 का खिताब जीता।

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए रजिस्‍टर्ड खिलाड़ी (देशवार)

अफगानिस्तान - 29
ऑस्ट्रेलिया - 76
बांग्लादेश - 13
कनाडा - 4
इंग्लैंड - 52
आयरलैंड - 9
इटली - 1
नीदरलैंड - 12
न्यूजीलैंड - 39
स्कॉटलैंड - 2
दक्षिण अफ्रीका - 91
श्रीलंका - 29
यूएई - 1
यूएसए - 10
वेस्टइंडीज - 33
जिम्बाब्वे - 8
भारतीय - 1,165