हालांकि इन सब घटनाओं से पहले रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच सिक्रेट बातचीत हुई थी, जिसको तुषार देशपांडे ने मैच के बाद सबको बता दिया। तुषार देशपांडे ने कहा, “धोनी भाई ने बस रवींद्र जडेजा से पहले बल्लेबाजी के लिए जाने की एक्टिंग करने के लिए कहा था। मैनें चेंजिंग रूम में ऐसा सुना था।” धोनी से पहले जब रवींद्र जडेजा मैदान पर बैटिंग पर जाने की एक्टिंग कर रहे थे तो फैंस धोनी-धोनी नाम के नारे लगाने पड़े, जिसके बाद धोनी बल्लेबाजी के लिए आए।
इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स अपने 2 मैच हार चुकी थी। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 22वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। 138 रन के लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने 18वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।