इस सीजन चेपॉक में खेले गए 7 मुकाबले
हालांकि यह तय है कि इस बार भी कोई नई टीम चैंपियन नहीं बनने जा रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में खिताब जीता है तो सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 और राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में खिताब जीता है। शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर्स में हैदराबाद और राजस्थान की टीमें पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगी। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां इस सीजन 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 5 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और सिर्फ 2 मैचों में टीमें लक्ष्य को डिफेंड कर पाई हैं।
SRH vs RR में स्पिनर्स कर सकते हैं कमाल
चेन्नई की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है और दूसरी पारी में यहां स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलती है। यहां आईपीएल में पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम 170 के आसपास का स्कोर बना सकती है। दूसरी पारी का औसतन स्कोर कम है लेकिन फिर भी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इस सीजन ज्यादा मैच जीते हैं। ऐसे में दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।