क्रिकेट

SRH vs PBKS: हैदराबाद के बल्लेबाजों ने तो Punjab Kings को उड़ा दिया, 5 गेंद रहते ही ध्वस्त कर दिया इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट

IPL 2024 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 215 रन के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 5 गेंद रहते ही विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

नई दिल्लीMay 19, 2024 / 07:22 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2024, RSH vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 69वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रच दिया। पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 215 रन के लक्ष्य को 5 गेंद रहते ही हासिल कर लिया और 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। हालांकि पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स ने 215 रन के लक्ष्य को हासिल किया था। राजीव गांधी स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। 215 रन के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पंजाब किंग्स के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अथर्व ताइड़े और प्रभसिमरन सिंह ने ठोस शुरुआत की और पहले 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 61 रन बना लिए। 27 गेंदों में 46 रन बनाकर ताइड़े आउट हुए तो प्रभसिमरन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और राइली रूसो के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। प्रभसिमरन 45 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए तो शशांक सिंह भी 2 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए।

नटराजन ने चटकाए 2 विकेट

राइली रूसो ने तेजतर्रार 49 रन की पारी खेली और 4 छक्कों के साथ 3 चौके लगाए तो जितेश शर्मा ने 15 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे और पंजाब किंग्स को 215 तक पहुंचाया। टी नटराजन ने हैदराबाद के लिए एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए। पैट कमिंस और वियासकांत को भी एक एक सफलता मिली।

अभिषेक शर्मा ने फिर मचाया गदर

215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरा सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और ट्रेविस हेड पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने पारी को संभाला। राहुल 33 रन बनाकर आउट हुए तो अभिषेक ने एक बार फिर धुंआधार पारी खेली और 28 गेंदों में 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से 66 रन जड़ दिए। नितेश रेड्डी और क्लासेन ने बची हुई पंजाब की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और हैदराबाद को 4 विकेट से जीत दिला दी। यह इस सीजन की हैदराबाद की सबसे बड़ी रन चेज औऱ इतिहास की सबसे बड़ी संयुक्त रन चेज है।
ये भी पढ़ें: जीत के घमंड में RCB ने कर दी धोनी की बेइज्जती! विराट-डुप्लेसी ने की ये हरकत

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs PBKS: हैदराबाद के बल्लेबाजों ने तो Punjab Kings को उड़ा दिया, 5 गेंद रहते ही ध्वस्त कर दिया इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.