scriptSRH vs MI: आज बदलाव के साथ उतरेंगी हैदराबाद और मुंबई! ऐसी हो सकती हैं दोनों की प्लेइंग 11 | ipl 2024 srh vs mi 8th match probable playing 11 hardik pandya pat cummins | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs MI: आज बदलाव के साथ उतरेंगी हैदराबाद और मुंबई! ऐसी हो सकती हैं दोनों की प्लेइंग 11

SRH vs MI Probable Playing 11: आईपीएल 2024 में आज 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले जानते हैं दोनों की प्‍लेइंग इलेवन में क्‍या बदलाव हो सकते हैं?

Mar 27, 2024 / 01:11 pm

lokesh verma

srh_vs_mi_probable_playing_11.jpg
SRH vs MI Probable Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के तहत आज 8वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। ये अहम मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में आयोजित होगा। एसआरएच और एमआई अपने-अपने पहले मुकाबले हार चुकी हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव हो सकते हैं। आइये इस महत्‍वपूर्ण मैच से पहले जानते हैं कि मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस आज कौन सी प्‍लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं?

पहली बार हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी में उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 160 रनों का लक्ष्‍य भी हासिल करने में नाकाम रही थी। जबकि जीत के लिए आखिरी पांच ओवरों में 40 रन की दरकार थी। वहीं, केकेआर के 209 रन के बड़े लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद महज 4 रन से हार गई थी। ऐसे में आज दोनों ही टीमें पिछले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए बदलाव के साथ उतर सकती हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, अब्दुल समद, शहबाज अहमद, मार्को जानसेन, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन।

यह भी पढ़ें

SRH vs MI: गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्ले से बरेसेंगे रन, जानें हैदराबाद की पिच रिपोर्ट



मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या (कप्‍तान), मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोएत्ज़ी, क्वेना मफाका, जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला।

यह भी पढ़ें

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को ये गलती करना पड़ा भारी, लगा तगड़ा जुर्माना

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs MI: आज बदलाव के साथ उतरेंगी हैदराबाद और मुंबई! ऐसी हो सकती हैं दोनों की प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो