अब IPL 2024 Playoffs का शेड्यूल
21 मई 2024, पहला क्वालीफायर: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
22 मई 2024, एलिमिनेटर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स
24 मई 2024, दूसरा क्वालीफायर्स: क्वालीफायर्स 1 हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर जीतने वाली टीम
26 मई 2024, फाइनल: पहला क्वालीफायर्स जीतने वाली टीम बनाम दूसरा क्वालीफायर्स जीतने वाली टीम
राजस्थान को क्यों होगा नुकसान
राजस्थान रॉयल्स फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और उसके 17 अंक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने आज पंजाब किंग्स को हराकर अपने 17 अंक कर लिए हैं। सनराइजर्स का नेट रनरेट भी राजस्थान रॉयल्स से बेहतर है। आज का मैच बारिश की वजह से रद्द होने से राजस्थान के 17 अंक तो हो गए लेकिन नेट रन रेट के मामले में सनराइजर्स से पिछड़ गई और उसे तीसरे स्थान पर रह कर एलिमिनेटर खेलना होगा। आपको बता दें कि आखिरी दो स्थान पर रहने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए लगातार दो मैच जीतने होते हैं, जो एलिमिनेट के बाद दूसरा क्वालीफायर्स खेलती हैं। तीसरे और चौथा स्थान पर रहने वाली टीम अगर एक मैच प्लेऑफ में हार गई तो बाहर हो जाएगी। अगर जीत जाए तो उन्हें पहले क्वालीफायर्स में हारने वाली टीम से खेलना होगा और अगर वहां वे जीते तो फाइनल में पहुंचेंगे। पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को इस मामले में फायदा होता है।