दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट में चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की कमान संभाली थी। रोहित शर्मा अभी तक चोट से उबर पाए हैं या नहीं, वह कब वापसी करेंगे, इसको लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आ सका है।
रणजी ट्रॉफी फाइनल देखने पहुंचे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को अब एक जगह स्पॉट किया गया, वह है मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम। जहां मुंबई और विदर्भ की टीमों के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है। चौथे दिन इस मैच में मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। रोहित शर्मा इसी डोमेस्टिक मैच का लुत्फ उठाने आज बुधवार को वानखेड़े पहुंचे हैं।
अंग्रेजों को धूल चटाने वाले यशस्वी जायसवाल को ICC का सलाम
क्या सीएसके ज्वाइन करेंगे रोहित शर्मा?
बता दें कि रोहित शर्मा के आईपीएल खेलने को लेकर कयासों का दौर जारी है। हाल ही में सीएसके के पूर्व दिग्गज अंबाती रायडू ने कहा था कि जब एमएस धोनी संन्यास लेंगे तो रोहित शर्मा को सीएसके का कप्तान बनाया जाएगा। अंबाती के इस बयान ये ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस छोड़ सीएसके में शामिल हो सकते हैं।