1969 में बनकर तैयार हुआ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम काफी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां एक साथ लगभग 40 हजार दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इस मैदान पर अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और 8 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का हार का सामना करना पड़ा है। यहां की पिच गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं है फिर भी स्पिनर्स यहां 53 और पेसर्स 58 विकेट हासिल कर चुके हैं।
दूसरी पारी में यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा आसान हो जाती है। गेंद बल्ले पर आती है और छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को खुलकर बड़े शॉट खेलने की आजादी देती है। बेंगलुरु ने अपना आखिरी मुकाबला इस मैदान पर पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। इस मैच में कोहली और डुप्लेसी की आक्रामक पारियों की वजह से बेंगलुरु ने 22 गेंद रहते 172 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था। 2019 में पंजाब की टीम आखिरी बार इस मैदान पर खेली थी, जहां उन्हें 17 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।