scriptRCB vs LSG: बेंगलुरु में शामिल हुआ इंग्लैंड का तूफानी गेंदबाज, लखनऊ ने भी किया बदलाव | ipl 2024 rcb vs lsg match 15th toss updates and playing 11 mayank yada | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs LSG: बेंगलुरु में शामिल हुआ इंग्लैंड का तूफानी गेंदबाज, लखनऊ ने भी किया बदलाव

Indian Premier League 2024 का 15वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Apr 02, 2024 / 07:50 pm

Vivek Kumar Singh

patrika_spsss_p.jpg

,,

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से हो रहा है। इस मुकाबले के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच नंबर 7 का इस्तेमाल किया जा रहा है। जहां पंजाब और बेंगलुरु का पिछला मुकाबला खेला गया था। फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बेंगलुरु की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ है। अल्जारी जोसेफ की जगह रीस टॉप्ली आज का मैच खेलेंगे। दूसरी ओर लखनऊ ने फिर कप्तान बदल दिया और फिर से राहुल टीम की कमान संभल रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक और मयंक यादव।

IPL 2024 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (कप्तान), आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, नवीन-उल-हक , अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, कृष्णप्पा गौतम, मैट हेनरी, दीपक हुडा, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, शिवम मावी, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, शमर जोसेफ और अर्शिन कुलकर्णी।

IPL 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशाक, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ली, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार और हिमांशु शर्मा।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs LSG: बेंगलुरु में शामिल हुआ इंग्लैंड का तूफानी गेंदबाज, लखनऊ ने भी किया बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो