IPL इतिहास से 5 सबसे तेज गेंदबाज
गेराल्ड कोएत्ज़ी – 157.4 किलोमीटर प्रति घंटा मयंक यादव – 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा नांद्रे बर्गर – 153 किलोमीटर प्रति घंटा अल्जारी जोसेफ – 151.2 किलोमीटर प्रति घंटाRCB के सामने 182 रन का लक्ष्य
इस मुकाबले में RCB के सामने 182 रनों का लक्ष्य है। विराट और फाफ डुप्लेसी ने पारी की शुरुआत की। 5वें ओवर में कोहली आउट हुए तो छठे ओवर में डुप्लेसी भी चलते बने। इसके बाद मयंक यादव की आंधी आई और मैक्सवेल के साथ कैमरन ग्रीन का विकेट भी उड़ा ले गई। इस मैच में उन्होंने 156.70, जिसे ग्रीन ने खेला और एक गेंद के बाद वह रफ्तार से बीट हुए और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।