इस मुकाबले में दिल्ली के रेगुलर कप्तान को एक मैच के लिए बैन किया गया है, जिसकी वजह से उनकी जगह अक्षर पटेल कप्तानी कर रहे हैं। अक्षर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु की शुरआत खारब रही और मुकेश कुमार ने 6 के स्कोर पर ही फाफ डुप्लेसी को आउट कर दिया। इसके बाद विराट कोहली को ईशांत शर्मा ने पवेलियन भेज दिया। विल जैक्स और रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया।
पाटीदार ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
पाटीदार ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 32 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। विल जैक्स भी 41 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार हो गए। कैमरन ग्रीन आखिरी तक टिके रहे और 24 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 187 रन बनाए। खलील अहमद और रसीख सलाम में 2-2 विकेट हासिल किए तो ईशांत, मुकेश और कुलदीप को एक एक सफलता मिली।
140 रन पर ही ढह गई दिल्ली
188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए डेविड वॉर्नर कोई प्रभाव नहीं डाल पाए और 1 रन बनाकर आउट हो गए। जैक फ्रेसर मैकगर्क भी 8 गेंदों में 21 रन बनाकर चलते बने। शाई होप ने 29 रन की पारी खेली तो अक्षर पटेल ने 57 रन बनाकर मैच बचाने की कोशिश की लेकिन और कोई बल्लेबाज नहीं चला और पूरी टीम 140 के स्कोर पर ही ढह गई।
RCB कैसे प्लेऑफ में बनाएगी जगह?
इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है और बेंगलुरु ने उन्हें एक स्थान नीचे भी धकेल दिया है। दोनों टीमों के 13-13 मैच के बाद 12-12 अंक हैं। दिल्ली का आखिरी मुकाबला लखनऊ से होगा तो चेन्नई सुपर किंग्स से बेंगलुरु की टक्कर होगी। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए RCB को चेन्नई के खिलाफ जीत तो दर्ज करनी ही होगी, साथ ही उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के अंक उनसे ज्यादा रन हो।