आपको बता दें कि जीत के बाद बेंगलुरु के खिलाड़ी जश्न मनाने में इतने खो गए कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों से हाथ मिलना भी भूल गए। क्रिकेट में खेल भावना को बनाए रखने के लिए मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं। लेकिन विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ियों ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कपड़े उतार कर जश्न मनाया, पूरे मैदान के चक्कर लगाए लेकिन धोनी उनका इंतजार करते रहे और कोई उनसे मिलने नहीं आया।