IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स में एक भी नहीं राजस्थानी खिलाड़ी, राज्य के 5 सूरमा अलग-अलग टीमों के लिए मचा रहे धमाल
IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स शानदार प्रदर्शन कर रही और टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। हालांकि इस सफलता में राजस्थान के एक भी खिलाड़ी का योगदान नहीं रहा है।
Rajasthan Cricket Player in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है लेकिन आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस टीम में दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर युवा तक शामिल हैं। इस टीम में राजस्थान राज्य का भी एक खिलाड़ी है, जिसे अभी तक कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने डेब्यू तक का मौका नहीं दिया है।
कुणाल सिंह राठौर राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल इकलौते राजस्थानी खिलाड़ी हैं लेकिन वह अब तक आईपीएल में डेब्यू तक नहीं कर पाए हैं। टीम में हालांकि पहले से ही 4 विकेटकीपर शामिल है। ऐसे में कुणाल को मौका मिलता मुश्किल दिख रहा है। कप्तान संजू सैमसन खुद विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, तो इंग्लैंड के जोस बटलर और टॉम कोल्हर कैडमोर भी विकेटकीपर्स ही हैं। शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इसलिए कुणाल को मौका नहीं मिल पाया है।
दीपक ने घरेलू क्रिकेट में राजस्थान का किया प्रतिनिधित्व
हालांकि राजस्थान के 5 ऐसे खिलाड़ी आईपीएल में अलग अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं, जो टीम के मैच विजेता बनकर उभरते हैं। इसमें सबसे पहला नाम दीपक चाहर का है। चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज इस समय चोट से जूझ रहे हैं। वह टीम इंडिया का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आगारा में जन्मे दीपक राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और वहीं अपनी स्विंग का जादू दिखाकर आईपीएल और फिर भारतीय टीम में जगह बनाई।
राहुल और रवि बिश्नोई LSG के लिए कर रहे कमाल
दीपक चाहर के चचेरे भाई राहुल चाहर का जन्म राजस्थान के भरतपुरा में हुआ था. वह इस समय लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे है। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं। राहुल ने भारत के लिए भी 6 टी20 और एक वनडे मैच खेला है। जोधपुर में जन्मे रवि बिश्नोई भी लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह हाल ही में चुनी गई टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के दावेदार भी थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।
टोंक के रहने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद भी राजस्थान के ही हैं। उनका जन्म टोन्क में हुआ और 2018 में उन्हें भारतीय टीम में जगह भी मिली। वह अब तक टीम इंडिया के लिए 11 वनडे और 14 टी20 मैच खेल चुके हैं। राजस्थान के ही नागौर के रहने वाले महिपाल लोमरोर इस समय विराट कोहली के साथी हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले महिपाल अंडर 19 टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं।