क्रिकेट

IPL 2024 Qualifiers 1: फिर पार होगा 500 रन का आंकड़ा? KKR और SRH के पावर हीटर्स तबाही मचाने के लिए तैयार

IPL 2024 का पहला क्वालीफायर्स अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21 मई को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में KKR और SRH की टीमें आमने सामने होंगी, जहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

नई दिल्लीMay 20, 2024 / 04:45 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2024 Qualifiers 1 Players To Watch: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का संस्करण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। अब सिर्फ 4 मैच के बाद चैंपियन का फैसला हो जाएगा। पहले क्वालीफायर्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने सामने होंगी। इस मैच में उम्मीद है कि बड़ा स्कोर बने क्योंकि दोनों टीमों में बेखौफ बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं, जो पलक झपकते ही रनों का अंबार लगा सकते हैं। यह मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

कोलकाता के इन खिलाड़ियों पर रहेगी दारोमदार

कोलकात नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन कई उपयोगी पारियां खेली हैं लेकिन जब वह मंगलवार को सनराइजर्स के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो उन्हें कप्तानी पारी खेलनी होगी। हालांकि उससे पहले सुनील नरेन हैं, जिनका बल्ला चल गया तो सनराइजर्स की सांसे फूल जाएंगी। मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल पर दारोमदार होगी तो गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वेंकटेश अय्यर कोलकाता की आक्रमण को संभालेंगे।

सनराइजर्स के ये खिलाड़ी हैं जीत की गारेंटी

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी लाइन अप से इस सीजन सभी टीमों के गेंदबाज परेशान रहे हैं। भले ही केकेआर ने उन्हें लीग मैच में हरा दिया था लेकिन हालत उनकी भी खराब हो गई थी। ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम और अभिषेक शर्मा, जिस तरह के गेंदबाजों को पीट रहे हैं, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि केकेआर के गेंदबाज इस मुकाबले में उनसे बचते हुए ही नजर आएंगे। गेंदबाजी में पैट कमिंस और टी नटराजन के साथ भुवनेश्वर कुमार पर दारोमदार होगी।

मैच में बन सकते हैं 500 से ज्यादा रन

दोनों टीमों ने इस सीजन कई हाई स्कोरिंग मैच खेले हैं और एक बार फिर से एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। आंद्रे रसेल, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, सुनील नरेन और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाजों का बल्ला चल गया तो अमहदाबाद में 500 का आंकड़ा भी पार हो सकता है। इस बार तो सनराइजर्स ने दो बार 250 के आंकड़े को पार किया है। ऐसे में क्वालीफायर्स 1 में उम्मीद है कि एक बार फिर फैंस छक्के चौकों की बारिश देखेंगे।
ये भी पढ़ें: प्लेऑफ के शेड्यूल का ऐलान, KKR इस दिन खेलेगी पहला क्वालीफायर्स, जानें पूरी डिटेल्स

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024 Qualifiers 1: फिर पार होगा 500 रन का आंकड़ा? KKR और SRH के पावर हीटर्स तबाही मचाने के लिए तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.