scriptIPL में इतिहास रच पंजाब किंग्स बना सबसे बड़ा चेज मास्टर, पहली बार हुआ ये कमाल | ipl 2024 punjab kings became the biggest chase master in ipl history most times chasing 200s gt vs pbks | Patrika News
क्रिकेट

IPL में इतिहास रच पंजाब किंग्स बना सबसे बड़ा चेज मास्टर, पहली बार हुआ ये कमाल

GT vs PBKS: आईपीएल में पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया है। पंजाब किंग्‍स ने गुजरात टाइटंस के 200 के लक्ष्‍य हासिल करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल में 200 या उससे अधिक रनों के लक्ष्‍य को हासिल करने का सिक्‍स भी लगाया है। अब वह सबसे बड़ी चेज मास्‍टर बन गई है।

Apr 05, 2024 / 08:12 am

lokesh verma

gt_vs_pbks_1.jpg

,,

GT vs PBKS: आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला गया। अंतिम ओवर तक गए इस रोमांचक मुकाबले में शिखर धवन की कप्‍तानी वाली पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को उसी घर में 3 विकेट से हराया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्‍स ने एक गेंद शेष रहते 200 के लक्ष्‍य को 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। पंजाब किंग्स ने इस जीत के साथ ही आईपीएल में इतिहास रच दिया। पंजाब किंग्‍स अब आईपीएल की सबसे बड़ी चेज मास्टर टीम बन गई है। पंजाब किंग्‍स 200 या उससे अधिक रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली पहली टीम बन गई है।

पंजाब किंग्‍स टीम ने आईपीएल के इतिहास में छठी बार 200 या उससे अधिक रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है। इस मामले में उसने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीमों को भी पछाड़ दिया है। इस मामले में अब दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स तीसरे पायदान पर है।

आईपीएल में सफलतापूर्वक 200 या उससे अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें

6 – पंजाब किंग्स
5 – मुंबई इंडियंस

3 – चेन्नई सुपर किंग्स

3 – कोलकाता नाइट राइडर्स

2 – राजस्थान रॉयल्स

2 – लखनऊ सुपर जाएंट्स

1 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

1 – दिल्ली कैपिटल्स
1 – सनराइजर्स हैदराबाद

गुजरात टाइटंस के खिलाफ उच्चतम लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली टीम

केकेआर (अहमदाबाद-2023) – 205

पीबीकेएस (अहमदाबाद-2024) – 200

आरआर (अहमदाबाद-2023) – 178

सीएसके (अहमदाबाद-2023) – 171

यह भी पढ़ें

पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया, शशांक सिंह ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL में इतिहास रच पंजाब किंग्स बना सबसे बड़ा चेज मास्टर, पहली बार हुआ ये कमाल

ट्रेंडिंग वीडियो