कोलकाता और राजस्तान रॉयल्स की राह सबसे आसान
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपने 11-11 मुकाबले खेल लिए हैं और 8-8 जीत के साथ अंक तालिका में टॉस पोजिशन पर बनी हुई हैं। दोनों के पास 3-3 मुकाबले बचे हुए हैं और इन तीन मैचों में से एक मैच जीतकर दोनों टीमें आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लेंगी।
सनराइजर्स के पास 14 अंक
सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक हैं और इस टीम को अभी 2 मैच खेलने हैं। दोनों मैच जीतकर यह टीम आसानी से प्लेऑफ में जगह बना सकती है। हालांकि अगर हैदराबाद सिर्फ एक मैच भी जीत लेती है तो भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनी रहेगी। टीम का रनरेट भी काफी बेहतर है ऐसे में उन्हें एक जीत भी अंतिम चार का टिकट दिला सकती है।
CSK, DC और LSG के पास 12-12 अंक
चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के 12-12 अंक हैं और ये टीमें भी प्लेऑफ की रेस में शामिल हैं। तीनों ने 12-12 मैच खेले हैं और जो टीम अपने दोनों मैच जीत लेगी उसका दावा सबसे ज्यादा मजबूत होगा। सबसे खास बात ये है कि दिल्ली को लखनऊ और चेन्नई से ही बचे हुए दोनों मैच खेलने हैं। ऐसे में तीनों टीमों के लिए ये दोनों मैच डिसाइडर साबित होंगे।
RCB और GT की उम्मीदें बहुत कम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस अभी प्लेऑफ से बाहर नहीं हुई हैं लेकिन इनके अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद काफी कम है। दोनों ने 12-12 मैच खेले हैं और 5-5 जीत के साथ 10-10 अंक बटोरे हैं। दोनों टीमें अपने बचे हुए दोनों मैच जीत भी लेती हैं तो 14 अंक होंगे। ऐसे में इन्हें दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा। ऐसे में दोनों टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना काफी कम है।