क्रिकेट

PBKS vs SRH: हैदराबाद से करीबी हार के बाद दुखी हुए शिखर धवन, इनके सिर फोड़ा ठीकरा

PBKS vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब की महज 2 रन से हार के बाद शिखर धवन बेहद निराश नजर आए। इसके लिए उन्‍होंने पूरी तरह से अपने बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया है।

Apr 10, 2024 / 08:11 am

lokesh verma

PBKS vs SRH: आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला मंगलवार रात पंजाब किंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चंडीगढ़ के मुल्‍लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्‍स के सामने 183 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में पंजाब की 15.3 ओवर में ही 114 के स्‍कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को रोमांचकारी बना दिए। हालांकि इसके बावजूद पंजाब 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी और सिर्फ दो रन से हार गई। पंजाब की हार के बाद शिखर धवन बेहद निराश नजर आए।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद शिखर धवन ने कहा कि मुझे लगता है कि शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने बेहद शानदार पारी खेली। हमने हैदराबाद को अच्छे स्कोर पर रोका, लेकिन हम पावरप्‍ले का फायदा उठाने में सफल नहीं रहे। हमने 3 विकेट खो दिए और यहीं से पिछड़ गए, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। पिच पर ज्यादा उछाल नहीं मिल रहा था तो ऐसे में हर किसी को पीछे मुड़कर देखना होगा और अपना नजरिया बदलना होगा।

‘हमारे बल्लेबाजों ने हमें निराश किया’

शिखर धवन ने कहा कि आखिरी ओवर में हमने एक कैच छोड़ा, अगर कैच लिया होता तो हम उन्हें 10-15 रन पहले रोक सकते थे, लेकिन इसके बाद हमारे बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। हालांकि युवाओं (शशांक और आशुतोष पर) को काम करते हुए देखना अच्छा लगा। हमें उम्मीद थी कि वे गेम खत्म कर सकते हैं। हालांकि हम इतने करीब पहुंचे। इससे हमें भविष्य के लिए आत्मविश्वास मिलेगा और आगे बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

यह भी पढ़ें

ऑफिस में झूठ बोल IPL मैच देखने पहुंची महिला, बॉस ने टीवी पर देखा तो हो गया मोये-मोये



एक नजर मैच पर

मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन टांगे थे। नितीश रेड्डी ने एसआरएच के लिए 64 रन की पारी खेली। वहीं, पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने चार विकेट लिए। इसके जवाब में पंजाब किंग्‍स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए और वह दो रन से हार गए। पंजाब के लिए शशांक सिंह ने 46 तो आशुतोष ने 33 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें

एमएस धोनी का ये महारिकॉर्ड खतरे में, इस धाकड़ खिलाड़ी ने की बराबरी

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs SRH: हैदराबाद से करीबी हार के बाद दुखी हुए शिखर धवन, इनके सिर फोड़ा ठीकरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.