सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद शिखर धवन ने कहा कि मुझे लगता है कि शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने बेहद शानदार पारी खेली। हमने हैदराबाद को अच्छे स्कोर पर रोका, लेकिन हम पावरप्ले का फायदा उठाने में सफल नहीं रहे। हमने 3 विकेट खो दिए और यहीं से पिछड़ गए, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। पिच पर ज्यादा उछाल नहीं मिल रहा था तो ऐसे में हर किसी को पीछे मुड़कर देखना होगा और अपना नजरिया बदलना होगा।
‘हमारे बल्लेबाजों ने हमें निराश किया’
शिखर धवन ने कहा कि आखिरी ओवर में हमने एक कैच छोड़ा, अगर कैच लिया होता तो हम उन्हें 10-15 रन पहले रोक सकते थे, लेकिन इसके बाद हमारे बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। हालांकि युवाओं (शशांक और आशुतोष पर) को काम करते हुए देखना अच्छा लगा। हमें उम्मीद थी कि वे गेम खत्म कर सकते हैं। हालांकि हम इतने करीब पहुंचे। इससे हमें भविष्य के लिए आत्मविश्वास मिलेगा और आगे बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
यह भी पढ़ें
ऑफिस में झूठ बोल IPL मैच देखने पहुंची महिला, बॉस ने टीवी पर देखा तो हो गया मोये-मोये
एक नजर मैच पर
मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन टांगे थे। नितीश रेड्डी ने एसआरएच के लिए 64 रन की पारी खेली। वहीं, पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने चार विकेट लिए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए और वह दो रन से हार गए। पंजाब के लिए शशांक सिंह ने 46 तो आशुतोष ने 33 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें