scriptIPL 2024: राजस्थान की आंधी में उड़ी पंजाब की बैटिंग लाइनअप, राजस्थान के सामने सिर्फ 148 का लक्ष्य | ipl 2024 pbks vs rr match 27th scorecard rajasthan royals bowlers res | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024: राजस्थान की आंधी में उड़ी पंजाब की बैटिंग लाइनअप, राजस्थान के सामने सिर्फ 148 का लक्ष्य

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 27वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पंजाब किंग्स को 150 के भीतर ही रोक दिया।

Apr 13, 2024 / 09:25 pm

Vivek Kumar Singh

akkfrcdddsss.jpg
IPL 2024 , PBKS vs RR Scorecard: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 27वां मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लंपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 147 रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने इस मैच में शुरू से ही धारदार गेंदबाजी की और पंजाब के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। हालांकि आशुतोष शर्मा ने आखिरी ओवरों में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 31 रन की पारी खेली और टीम को 147 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले मेजबान पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब को पहला झटका आवेश खान ने दिया और अथर्व को 15 के स्कोर पर चलता किया। उसके बाद प्रभसिमरन को युजवेंद्र चहल ने जल्दी ही आउट कर लिया। जॉनी बेयरस्टो को केशव महाराज ने पवेलियन की राह दिखाई। देखते ही देखते पंजाब किंग्स ने 70 के स्कोर पर आधी टीम गंवा दी।
जितेश शर्मा को लियम लिविंगस्टन का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। टीम के शतक पूरा होते ही जितेश शर्मा आवेश खान की गेंद पर रियान पराग को कैच दे बैठे। लिविंगस्टन भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आशुतोष शर्मा ने आखिरी ओवरों में टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश की और 16 गेंदों में 31 रन की पारी खेली, जिससे पंजाब किंग्स खराब शुरुआत के बावजूद 147 तक पहुंचने में सफल रही।
राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे केशव महाराज, जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आवेश खान को भी दो विकेट मिले लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 34 रन खर्च किए। ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल को भी एक एक सफलता मिली।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2024: राजस्थान की आंधी में उड़ी पंजाब की बैटिंग लाइनअप, राजस्थान के सामने सिर्फ 148 का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो