इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने पारी की शुरुआत की लेकिन तीसरे ओवर में बेंगलुरु को झटका लगा। डुप्लेसी फिर फ्लॉप रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। विराट कोहली को रजत पाटीदार का साथ मिला और दोनों ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनों ने अपना अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
पाटीदार 23 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए तो कैमरन ग्रीन ने कोहली का साथ दिया और बेंगलुरु को 200 के पार पहुंचाया। इस दौरान विराट कोहली अपने शतक से चूक गए और 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 92 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार हुए। इसके बाद कैमरन ग्रीन आखिरी गेंद पर आउट हुए और 27 गेंदों में 46 रन की पारी खेल बेंगलुरु को 240 के पार पहुंचा दिया। दिनेश कार्तिक और महिपाल लोमरोर कुछ खास नहीं कर पाए और जल्दी जल्दी पवेलियन लौट गए।