
Punjab Kings vs Delhi Capitals Score Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स को ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने धमाकेदार शुरुआत दी लेकिन उनकी साझेदारी ज्यादा लंबी नहीं चली और 39 पर दिल्ली को पहला झटका लग गया। इसके बाद वॉर्नर 74 के स्कोर पर आउट हो गए। दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद दिल्ली की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
शाई होप ने सबसे ज्यादा 33 रन की पारी खेली और उन्हें कगिसो रबाडा ने पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान ऋषभ पंत दो साल बाद आईपीएल खेलने उतरे लेकिन वह लय में नहीं दिखे और जैसे तैसे 18 रन बनाने में कामयाब रहे। पंत ने कई बड़े शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन कभी टाइमिंग नहीं बैठी तो कई गेंदबाज की चाल को वह परख नहीं पाए। पंत को हर्षल पटेल ने पवेलियन भेजा। इसके बाद जो विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और 19वें ओवर तक दिल्ली ने 8 विकेट गंवा दिए।
आखिरी ओवर में अभिषेक पोरेल ने बजाई बैंड
अक्षर पटेल के आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के अभिषेक पोरेल इम्पैक्स खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरे और उन्होंने जो किया वह दिल्ली की टीम लंबे समय तक याद रखेगी। आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल को गेंदबाजी दी, जो पहले भी डेथ ओवर्स में जूझते रहे हैं। अभिषेक ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा और सिक्स लगाया। तीसरी और चौथी गेंद भी बाउंड्री की बाहर गईं और 5वीं गेंद को फिर से छक्के के लिए भेज दिया। आखिरी गेंद पर कुलदीप यादव रनआउट हो गए और इसतरह दिल्ली ने इस ओवर से 25 रन बटोरे।
पोरेल ने सिर्फ 10 गेंदों का सामना किया और 32 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। पोरेल की पारी की बदौलत दिल्ली की टीम 174 रन तक पहुंचने में कामयाब रही। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
Updated on:
23 Mar 2024 05:35 pm
Published on:
23 Mar 2024 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
