क्रिकेट

IPL 2024 Opening Ceremony: अक्षय करेंगे खतरनाक स्टंट तो सोनू निगम सुरों से बांधेंगे समा, जानें टाइमिंग

IPL 2024 Opening Ceremony: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार और सोनू निगम समेत चार बॉलीवुड स्‍टार परफोर्मेंस देंगे। अक्षय कुमार जहां खतरनाक स्‍टंट करते नजर आएंगे तो सोनू निगम अपने सुरों से समां बांधेंगे।

Mar 22, 2024 / 12:15 pm

lokesh verma

IPL 2024 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज आज 22 मार्च को गत विजेता चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मुकाबले से होगा। इससे पहले दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की ओपनिंग सेरेमनी होगी। जिसमें अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनू निगम और एआर रहमान अपनी परफोर्मेंस देंगे। अक्षय कुमार जहां खतरनाक स्‍टंट करते नजर आएंगे तो सोनू निगम अपने सुरों से समां बांधेंगे। इस ओपनिंग सेरेमनी का आप लाइव देख सकेंगे। आइये जानते हैं इससे जुड़ी जरूरी डिटेल्‍स।

बीसीसीआई ने चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम शानदार ओपनिंग सेरेमनी के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सीएसके और आरसीबी के मैच से पहले शाम को 6:30 बजे से ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम होगा। इस दौरान बॉलीवुड कलाकार अपनी प्रस्‍तुति देंगे। इसके अलावा स्‍टेडियम लेजर लाइट शो भी आयोजित किया जाएगा।

राष्‍ट्रध्‍वज के साथ ऊपर से एंट्री मारेंगे अक्षय

स्टेडियम में अक्षय कुमार खतरनाक स्टंट करेंगे। वह भारत के राष्‍ट्रध्‍वज के साथ तार से लटकते हुए ऊपर से एंट्री मारेंगे। इसके बाद अक्षय कुमार आईपीएल की उपलब्धियों के बारे में बात कहेंगे। वहीं, सोनू निगम और एआर रहमान अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। जबकि टाइगर श्रॉफ बाइक से एंट्री मारते हुए डांस करेंगे।

यह भी पढ़ें

IPL 2024 के आगाज से कुछ घंटे पहले 4 दिग्गजों की बड़ी भविष्यवाणी


डीजे एक्‍सवेल मैच के बीच करेंगे परफॉर्म

वहीं, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच की एक पारी बाद डीजे एक्‍सवेल परफॉर्म करेंगे। इस दौरान एमए चिदम्बरम स्टेडियम की फ्लड लाइट्स को बंद कर दिया जाएगा और फिर स्टेडियम में लेजर लाइट शो होगा।

यह भी पढ़ें

एमएस धोनी ने सबसे छिपाकर रखा था ये राज, CSK के सीईओ का बड़ा खुलासा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024 Opening Ceremony: अक्षय करेंगे खतरनाक स्टंट तो सोनू निगम सुरों से बांधेंगे समा, जानें टाइमिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.