बीसीसीआई ने चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम शानदार ओपनिंग सेरेमनी के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। सीएसके और आरसीबी के मैच से पहले शाम को 6:30 बजे से ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम होगा। इस दौरान बॉलीवुड कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा स्टेडियम लेजर लाइट शो भी आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रध्वज के साथ ऊपर से एंट्री मारेंगे अक्षय
स्टेडियम में अक्षय कुमार खतरनाक स्टंट करेंगे। वह भारत के राष्ट्रध्वज के साथ तार से लटकते हुए ऊपर से एंट्री मारेंगे। इसके बाद अक्षय कुमार आईपीएल की उपलब्धियों के बारे में बात कहेंगे। वहीं, सोनू निगम और एआर रहमान अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। जबकि टाइगर श्रॉफ बाइक से एंट्री मारते हुए डांस करेंगे।
यह भी पढ़ें
IPL 2024 के आगाज से कुछ घंटे पहले 4 दिग्गजों की बड़ी भविष्यवाणी
डीजे एक्सवेल मैच के बीच करेंगे परफॉर्म
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच की एक पारी बाद डीजे एक्सवेल परफॉर्म करेंगे। इस दौरान एमए चिदम्बरम स्टेडियम की फ्लड लाइट्स को बंद कर दिया जाएगा और फिर स्टेडियम में लेजर लाइट शो होगा।
यह भी पढ़ें