वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें तो रन चेज करने वाली टीम के लिए इस विकेट को बेहतर माना जाता है। इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर वैसे तो 165 रन का है। इस आईपीएल सीजन में अब तक यहां दो मैच खेले गए हैं। एमआई और आरआर के बीच खेला गया मुकाबला लो स्कोरिंग रहा था तो एमआई और दिल्ली के बीच खेला गया मैच हाईस्कोरिंग रहा था। माना जा रहा है कि आज भी यहां बल्लेबाजों का ही बोलबाला रहेगा।
मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस गोपाल, ल्यूक वुड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, नुवान तुषारा और डेवाल्ड ब्रेविस।
यह भी पढ़ें
IPL 2024 के बीच बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर, जानें वजह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फुल स्क्वाड
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, विजयकुमार विशाक, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्ज़ारी जोसेफ, विल जैक्स, अनुज रावत, मनोज भंडागे, आकाश दीप, राजन कुमार।
यह भी पढ़ें